उत्तरप्रदेश : दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई मां, महिला बची लेकिन गई मासूमों की जान

By: Ankur Sun, 20 June 2021 5:05:04

उत्तरप्रदेश : दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई मां, महिला बची लेकिन गई मासूमों की जान

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई जिसमें महिला की तो जान बच गई लेकिन बच्चों की मौत हो गई। महिला ने घर से 100 मीटर दूर अपने बच्चों के साथ खुदकुशी की थी। इससे बच्चों की मौत हो गई, लेकिन लोगों ने महिला को बचा लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। रायपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्व ज्योति राय ने बताया कि महिला कुएं में क्यों कूदी, इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के आमकोन गांव निवासी विग्गन की पत्नी सूरसती देवी अपने पुत्र आशीष (12) व पुत्री अंजलि (10) को लेकर शनिवार की रात करीब 9 बजे एक कमरे में सोने चली गई। परिवार के अन्य सदस्य भी घर के अन्य कमरों में सो गए। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो सूरसती और बच्चे बिस्तर पर नहीं थे। ऐसी स्थिति में तीनों की खोज शुरू हुई। थोड़ी देर के बाद गांव के लोगों ने सूचना दी कि वह अपने दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूद गई है।

महिला कुएं में निकले पत्थर के एक हिस्से को पकड़कर लटकी हुई थी और कुए के अंदर से ही बचाने की गुहार लगा रही थी। उसी समय पास से गुजरने वाले लोगों ने झांका तो उसमें महिला और दो बच्चे थे। रस्सी के सहारे सूरसती को बाहर निकाला गया फिर दोनों बच्चों को भी निकाला गया लेकिन तब तक आशीष और अजंलि की सांसें थम चुकी थीं।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा : तेल के डिब्बों में छुपा रखी थी 65 लाख रुपये की नकदी, जांच में जुटा आयकर विभाग

# हरियाणा : पेट में गोली मार की गई युवक की हत्या, नहीं हो पाया कारणों का खुलासा

# जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को दिया खास चश्मा, बनाने में लगा था छह हफ्ते का समय, जानें खासियत

# लेस्बियन बेटी में बच्चे पैदा करने की दिलचस्पी जगाना चाहती थी मां, लगवा दिया स्पर्म का इंजेक्शन

# जयपुर : बर्गर के 50 पैसे लिए ज्यादा तो Burger King India पर लगा 6000 रुपए का हर्जाना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com