अजमेर : मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ दिखी पुलिस की सख्ती, 4 दिन में काटे 565 चालान

By: Ankur Sat, 13 Mar 2021 6:13:08

अजमेर : मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ दिखी पुलिस की सख्ती, 4 दिन में काटे 565 चालान

कोरोना के बढ़ते मामले चिंता की बात हैं जिसका सबसे बड़ा कारण सामने आ रहा हैं वैक्सीन आने के बाद लोगों की लापरवाही। लोगों ने लापरवाही दिखाते हुए मास्क लगाना बंद कर दिया हैं। ऐसे में अजमेर पुलिस द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कारवाई की गई और 4 दिन में 565 चालान काटे गए। इसमें मास्क नहीं लगाने वाले, बिना मास्क ग्राहकों को सामान देने वाले व्यापारी और बिना सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस की ओर से 565 लोगों के चालान कर 81 हजार 700 रुपए की वसूली गई। जिले के सभी 34 थाना पुलिस व यातायात पुलिस की ओर से यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी है। अजमेर जिले में अब तक 23 हजार 565 कोरोना संक्रमित हो चुके है। इसमें 500 की मौत हुई है। शुक्रवार को 510 मरीजों की जांच की गई और 10 नए संक्रमित मिले।

बीते 4 दिन में अजमेर पुलिस की कार्रवाई

- 12 मार्च को 141 लोगों के चालान कर 17300 रुपए की वसूली की गई। इसमें बिना मास्क 8 से 4000 रुपए तथा बिना सोशल डिस्टेंसिंग के 133 लोगों से 13300 रुपए वसूले।
- 11 मार्च को 129 लोगों के चालान कर 18100 रुपए की वसूली की गई। इसमें बिना मास्क 13 से 6500 रुपए तथा बिना सोशल डिस्टेंसिंग के 116 लोगों से 11600 रुपए वसूले।
- 10 मार्च को 140 लोगों के चालान कर 20400 रुपए की वसूली की गई। इसमें बिना मास्क 16 से 8000 रुपए तथा बिना सोशल डिस्टेंसिंग के 124 लोगों से 12400 रुपए वसूले।
- 9 मार्च को 155 लोगों के चालान कर 25900 रुपए की वसूली की गई। इसमें बिना मास्क 26 से 13000 रुपए तथा बिना सोशल डिस्टेंसिंग के 129 लोगों से 12900 रुपए वसूले।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : मालगाड़ी की चपेट में आई मानसिक रूप से विकलांग महिला, डेढ़ साल पहले ही हु थी शादी

# अलवर : गला काटकर की गई युवक की हत्या, सड़क किनारे खेत में मिला शव

# भरतपुर : जन्मदिन के दिन हुआ छात्र के साथ दर्दनाक हादसा, सिर को कुचलता हुआ निकला ट्रॉली का पहिया

# फिर से ‌25 रुपए बढ़ सकती है सिलेंडर की कीमत, सब्जी-किराणा होगा और महंगा

# गूगल ने मैप में जोड़ा रोड एडिटिंग टूल फीचर, अब आप खुद जोड़ पाएंगे लापता सड़कें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com