डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी, देखें पूरा अनकट वीडियो
By: Sandeep Gupta Wed, 18 Dec 2024 7:56:52
संसद के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर से राजनीतिक हंगामा देखने को मिला है। बुधवार को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष संविधान और बाबा साहब बीआर अंबेडकर के नाम का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है। इस पर विपक्ष ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त की और गृह मंत्री अमित शाह पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।
विपक्ष ने अमित शाह से माफी की मांग की है और उनके गृह मंत्री के पद से इस्तीफे की भी मांग की है। इस विवाद के बीच भाषण का एक अनकट वीडियो भी सामने आया है, जिसके चलते विपक्ष का हंगामा और भी तेज हो गया है।
सामने आया विवादित वीडियो
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान का पूरा वीडियो अब सार्वजनिक हो गया है। PIB (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) ने इस वीडियो को जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर चयनित हिस्सों को साझा कर उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। इसके साथ ही राज्यसभा में उनके बयान का पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। PIB ने वीडियो के माध्यम से स्पष्ट किया कि उनके भाषण के कुछ हिस्सों को गलत तरीके से पेश किया गया है। इस विवादित बयान के कारण राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री @AmitShah द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक बयान दिया गया है #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 18, 2024
✅यह दावा भ्रामक है |
✅क्लिप्ड वीडियो में केन्द्रीय मंत्री के भाषण के चुनिंदा हिस्से को गलत तरीके से पेश किया गया है | pic.twitter.com/wvjYfpDB8K
अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया स्पष्टीकरण
इस पूरे विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, "मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया है। पहले पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को भी एडिट किया गया था। चुनावों के दौरान मेरे बयान को AI तकनीकी के माध्यम से एडिट कर सोशल मीडिया पर फैलाया गया।" अमित शाह ने मीडिया से भी अपील की कि उनके पूरे बयान को जनता के सामने सही तरीके से रखा जाए। उन्होंने कहा, "मैं उस पार्टी से आता हूं जो कभी बाबा साहब अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकती। जब भी भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रही, हम अंबेडकर के सिद्धांतों का पालन करते आए हैं। हमने उनके विचारों का प्रचार किया है।" गृह मंत्री ने इस मुद्दे में साफ शब्दों में कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है और यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है।
कानूनी कार्रवाई पर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान
इस घटना के बाद विपक्ष के हमलों के बीच एक सवाल यह भी था कि क्या भाजपा इस पर कानूनी कार्रवाई करेगी? इसके जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भाजपा सभी कानूनी विकल्पों पर गंभीरता से विचार करेगी। संसद के अंदर और बाहर हर संभव कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" अमित शाह ने कहा कि यह मामला केवल राजनीतिक आरोपों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पार्टी कानूनी दृष्टिकोण से भी इस पूरे मामले की पड़ताल करेगी।
विपक्ष का हंगामा और बयान
विपक्ष ने अमित शाह के बयान के बाद प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अंबेडकर का अपमान करने का जिम्मेदार ठहराया है। उनके आरोप के बाद विपक्ष ने संसद में हंगामा किया और अमित शाह से माफी की मांग की। विपक्ष का कहना है कि गृह मंत्री ने अंबेडकर के नाम और उनके सिद्धांतों का राजनीतिक एजेंडे के लिए उपयोग किया है, जिससे उनकी भावना को ठेस पहुंची है। विपक्ष का आरोप भी है कि अमित शाह के बयान से दलित समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है और इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़े :
# मैं अंबेडकर के खिलाफ कभी नहीं बोल सकता, कांग्रेस ने मेरी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया: अमित शाह
# तृणमूल सांसद ने अंबेडकर टिप्पणी को लेकर अमित शाह के खिलाफ पेश किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस