राजस्थान में हमने जो वादे किए हैं सरकार वापस आने पर उन्हें पूरा करेंगे: खड़गे

By: Rajesh Bhagtani Mon, 20 Nov 2023 3:57:12

राजस्थान में हमने जो वादे किए हैं सरकार वापस आने पर उन्हें पूरा करेंगे: खड़गे

अनूपगढ़। राजस्थान में 25 नवम्बर को मतदान होना है। ऐसे में भारत की दो दिग्गज राजनीतिक पार्टियों के सूरमा अपनी अपनी पार्टी को जिताने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। एक तरफ जहाँ भाजपा से प्रधानमंत्री व गृहमंत्री राजस्थान की जनता को लुभावने वादे कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार की उपलब्धियों के सहारे चुनाव वैतरणी पार करने का प्रयास कर रहे हैं।

सीमावर्ती अनूपगढ़ कस्बे में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी ने जो भी चुनावी वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। हमने जो वादे किए हैं, उन्हें हम निभाएंगे, उन्हें पूरा करेंगे।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य में सीएम गहलोत द्वारा ऐलान की गई 10 गारंटियों के बारे में चर्चा की। सीएम अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की प्रशंसा करते हुए खड़गे ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य में जिन सात गारंटियों की घोषणा की गई है और दोबारा सत्ता में आने पर कांग्रेस इन्हें लागू करेगी।

गौरतलब है कांग्रेस ने राजस्थान की सत्ता में पुनर्वापसी के लिए सात गारंटियों का ऐलान किया है। इसमें परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपए की वार्षिक सम्मान राशि देना, 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देना, पशुपालकों से दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद प्रमुख हैं।

इसके अलावा 7 गारंटियों में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का कानून बनाने, सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को टैबलेट या लैपटॉप देना, प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रति परिवार 15 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी शामिल है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com