इजराइल-हमास के बीच जंग जारी, अब तक दोनों तरफ से 500 से ज्यादा हुए हताहत
By: Rajesh Bhagtani Sun, 08 Oct 2023 1:54:40
नई दिल्ली। इजरायली सेना और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच रविवार को लड़ाई तेज हो गई। हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में अब तक दोनों ओर से 500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। वहीं सौकड़ों लोग घायल हुए हैं। हमास इजराइल के प्रमुख शहरों को टारगेट करके रॉकेट दाग रहा है। इजराइल की आर्मी ने बताया कि हमास द्वारा किए गए हमलों में केवल नागरिकों की हत्या ही नहीं हुई है, बल्कि महिलाओं और बच्चों को भी बंधक बनाया गया है। इजराइल ने कहा कि वह अब हमास के साथ युद्धरत है और जवाबी कार्रवाई में गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं।
अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत
इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई में गाजा में अभी तक 230 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इस युद्ध में सैंकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए है। इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री ने हमास के लड़ाकों को आखिरी चेतावनी दी है। शनिवार को हमास ने इजरायल पर 5,000 से अधिक रॉकेट दागे गए थे।
#WATCH | Gaza City: Aftermath of Israeli retaliation after Islamist movement Hamas attacked Israel, yesterday.
— ANI (@ANI) October 8, 2023
(Source: Reuters) pic.twitter.com/5XCYxRP2h0
इजरायल के प्रधानमंत्री ने दी अंतिम चेतावनी
इजरायलीप्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि वे एक लंबे और कठिन युद्ध की ओर बढ़ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद युद्ध का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि हमास के लड़ाके जहां भी छिपकर हमला कर रहे हैं, हम उन्हें ढूंढकर मलबे में बदल
देंगे। मैं गाजा के लोगों से कहता हूं कि अभी भी इजरायल के शहरों को खाली करो दो क्योंकि हम हर जगह जबरदस्त कार्रवाई करेंगे।
Hezbollah claims responsibility for mortar fire at Israel from Lebanon
— ANI Digital (@ani_digital) October 8, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/4nMYfdOqEi#MortarFire #Israel #Lebanon #Hezbollah pic.twitter.com/8lLltHpBNy
महिला और बच्चों को हमास ने बनाया बंधक
इजराइल की आर्मी ने बताया कि हमास द्वारा किए गए हमलों में केवल नागरिकों की हत्या ही नहीं हुई है, बल्कि महिलाओं और बच्चों को भी बंधक बनाया गया है।
इजराइल की आर्मी ने फोटो जारी कर कहा कि हमास ने काफी तादाद में महिलाओं और बच्चों को या तो बंधक बनाया है या तो उनकी हत्या कर दी है।
#WATCH | Gaza City: Aftermath of Israeli retaliation after Islamist movement Hamas attacked Israel, yesterday.
— ANI (@ANI) October 8, 2023
(Source: Reuters) pic.twitter.com/QWrQKgr0sb