अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ बार-बार अन्याय किया और उन्हें जानबूझकर राजनीतिक व्यवस्था से बाहर रखने की साजिश रची। पीएम मोदी ने कहा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब तक बाबा साहब जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें सम्मान नहीं दिया। दो बार उन्हें चुनाव में हराया गया। कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी भी स्वीकार नहीं किया, बल्कि उन्हें किनारे करने की कोशिश की।' वक्फ संपत्तियों का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, '2013 में कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के तहत वक्फ कानून में बदलाव किया। अगर वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग हुआ होता तो आज मुस्लिम युवाओं को सड़कों पर पंक्चर नहीं बनाना पड़ता। कांग्रेस ने वोट के लिए बाबा साहब के संविधान की आत्मा को भी कुचल दिया।'
‘मुस्लिम अध्यक्ष क्यों नहीं?’
मोदी ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर कांग्रेस को मुस्लिम समाज से इतना लगाव है तो अब तक किसी मुस्लिम को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया? 50% टिकट मुसलमानों को क्यों नहीं देती? कांग्रेस सिर्फ वोट चाहती है, भला नहीं।”
‘संविधान को सत्ता के लिए किया इस्तेमाल’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को एक सत्ता हथियार बना दिया है। “जब-जब कांग्रेस को सत्ता संकट में दिखती है, वह संविधान की आत्मा को कुचल देती है। इमरजेंसी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जब देश के संविधान और लोकतंत्र को दबा दिया गया।”
'नया वक्फ कानून देगा सभी को न्याय'
मोदी ने कहा कि नया वक्फ संशोधन कानून न सिर्फ मुस्लिम समाज, बल्कि आदिवासी समुदायों के अधिकारों की भी रक्षा करेगा।