फिरोजाबाद : पांच बच्चों समेत आठ मरीजों की गई डेंगू और वायरल से जान, 111 पर पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

By: Ankur Wed, 08 Sept 2021 9:28:34

फिरोजाबाद : पांच बच्चों समेत आठ मरीजों की गई डेंगू और वायरल से जान, 111 पर पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल ने हाहाकार मचा रखा है और लगातार इससे मौतें हो रही हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो आज फिर पांच बच्चों समेत आठ मरीजों की डेंगू और वायरल से जान गई हैं। इससे बाद मृतकों का आंकड़ा 111 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही नए क्षेत्रों में मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और अधिक बढ़ गई है। लेकिन ऐसे हालात में भी प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही हैं। रानी नगर निवासी यश (5) पुत्र रवि राठौर ने बुधवार सुबह सौ शैय्या अस्पताल में दम तोड़ दिया। पिता रवि कुमार ने बताया कि यश को बुखार और उल्टी हो रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि रवि को सुबह पांच बजे मेडिकल कॉलेज में लेकर गए। इस दौरान स्टाफ सो रहा था। जगाने के बाद भी बच्चे को भर्ती नहीं किया गया और इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया।

वहीं, सिमरन (15) पुत्री पुत्तन सिंह और सुमन (18) पुत्री राजेश यादव निवासी मोहल्ला जलेसर रोड मंगलम धर्मकांटा की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। झलकारी नगर निवासी काजल (20) पत्नी धर्मवीर, दिया अग्रवाल (17) पुत्री सौरभ अग्रवाल निवासी महाराजा अग्रसेन स्कूल के पास की भी बुधवार को मौत हो गई। दिया की बहन का भी गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं ओमनगर निवासी सनम (9) पुत्री सोबरन, टूंडला के गांव टीकरी में मनीष (17) पुत्री अशोक कुमार ने आगरा में उपचार के दम तोड़ दिया है। इधर, नगला गोकुल में छह वर्षीय शिवांग पुत्र सुरेंद्र कुमार की मौत हुई है। शिवांग को विगत छह सितंबर को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

जलेसर रोड स्थित मंगलम धर्मकांटा में बुधवार को दो बालिकाओं ने दम तोड़ दिया। दोनों को कई दिन से तेज बुखार था। सिमरन की सुबह मौत हुई। दोपहर में आस-पड़ोस के लोग अंतिम संस्कार कर लौटे ही थे कि तभी सुमन यादव (18) सरकारी ट्रॉमा सेंटर में की मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# मिर्जापुर : गंगा में पलट गई दर्शनार्थियों को लेकर आ रही नाव, छह लोग लापता

# हिमाचल में कोरोना मौत का तांडव अभी भी जारी, आज गई चार की जान, जानें अन्य आंकड़े

# दिल्ली : दहेज़ के लोभियों ने की शर्मनाक हरकत, नवविवाहिता को पंखे से लटकाते थे उल्टा, नहीं दिया कई दिनों तक खाना

# निया शर्मा ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, कहा- 'मेरे कपड़े अटेंशन पाने और न्यूज में बने रहने का रास्ता नहीं..'

# किन्नौर : यूला सड़क हादसे में लापता महिला की मिली लाश, मृतक परिजनों को दस हजार की राहत राशि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com