परिणीति को इन एक्टर्स के लिए करनी पड़ी थी कॉफी ऑर्डर, डेब्यू से पहले वजन कम करने के लिए मिली थी यह सलाह
By: Rajesh Mathur Mon, 29 Apr 2024 11:49:32
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (35) हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। परिणीति ने पिछले साल आम आदमी पार्टी के युवा हैंडसम नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की थी। शादी राजस्थान के उदयपुर में 24 सितंबर को हुई थी। इसके बाद परिणीति ने कई दिनों तक शादी से जुड़े अलग-अलग समारोहों की झलकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पेश की थीं। फिर हर खास अवसर पर भी फैंस के लिए फोटो और वीडियो शेयर किए। ये तो बात हुई परिणीति की पर्सनल लाइफ की।
अब नजर डालते हैं उनके प्रोफेशनल फ्रंट पर। परिणीति इन दिनों अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर लाइमलाइट में हैं। इसकी परफोरमेंस के लिए परिणीति तारीफें बटोर रही हैं। परिणीति ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें अपने पुराने दिनों का जिक्र किया जब वह यशराज फिल्म्स (YRF) के ऑफिस में बतौर इंटर्न काम करती थीं। परिणीति ने करीब डेढ़ साल तक वहां नौकरी की थी।
परिणीति ने राज शमानी को उनके पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने रानी मुखर्जी के लिए ‘दिल बोले हड़िप्पा’, दीपिका पादुकोण-नील नीतिन मुकेश की ‘लफंगे परिंदे’ और अनुष्का शर्मा-शाहिद कपूर की ‘बदमाश कंपनी’ के लिए प्रमोशन किया था। मैंने इन सभी एक्टर्स के लिए इंटरव्यू लाइनअप किए और इनके लिए कॉफी ऑर्डर की थी। बतौर इंटर्न मेरी आखिरी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ थी।
वे जर्नलिस्ट, जिनके लिए YRF में इंटर्न रहते हुए मैंने सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू अरेंज किए थे, वही अब मेरा इंटरव्यू ले रहे हैं... YRF से नौकरी छोड़ने के कुछ दिनों बाद, मेरे पास आदित्य चोपड़ा का फोन आया तो मैं हैरान हो गईं कि वे क्यों फोन कर रहे हैं। कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ मेरा ऑडिशन टेप देखने के बाद आदित्य ने मुझे 3 फिल्मों का ऑफर दे दिया था।
बता दें कि इसके एक महीने बाद ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ में परिणीति की शुरुआत हुई। YRF के साथ परिणीति का जुड़ाव 11 साल से ज्यादा समय तक रहा। इस दौरान उन्होंने ‘इश्कजादे’, ‘हंसी तो फंसी’ और ‘मेरी प्यारी बिंदू’ जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया। वह हाल ही में स्टूडियो से अलग हुई थीं।
परिणीति चोपड़ा को तब बहुत अपमानित महसूस होता था जब...
परिणीति ने खुलासा किया कि उन्हें हीरोइन बनने के लिए वजन कम करने को कहा गया था। परिणीति ने कहा कि मुझे सलाह दी गई थी कि बस अपना वजन कम करो, ग्लैमरस बनो, बस टिपिकल हीरोइन वाली चीजें करो। मैं इसे करने के लिए बहुत उत्साहित थी। मैंने बस यह सुना और मैं उस रास्ते पर चली गई।
फिर मैंने ग्लैमरस बनने की कोशिश की, मैंने ऐसी फिल्में करने की कोशिश की जिनमें मेरे दो गाने हों और एक अतिथि भूमिका हो और इससे ज्यादा कुछ नहीं। इसलिए मैंने इस सलाह को सुनने में 4-5 साल बर्बाद कर दिए। मुझे कहा गया कि सिर्फ कॉमर्स का पालन करें, बस बड़ी फिल्में करें, बस वही करें जो अन्य अभिनेत्रियां कर रही हैं। आपको भी ऐसा करना चाहिए। यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा थी या यह एक बड़ी गलती थी।
मुझे वजन कम करने के लिए एक पोषण विशेषज्ञ और एक फिटनेस विशेषज्ञ को प्रति माह 4 लाख रुपए का भुगतान करने की सलाह दी गई थी। परंतु मैं इसे वहन नहीं कर सकती थीं क्योंकि मुझे अपनी पहली फिल्म के लिए काम करना था। जिसके लिए मुझे 5 लाख रुपए मिले थे। मुझे तब बहुत अपमानित महसूस होता था जब लोग वो कपड़े पहनने की सलाह देते थें जिन्हें मैं अफोर्ड नहीं कर पाती थी। कैसे बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास में ट्रेवल करने के लिए मुझे अपनी पांचवीं फिल्म पूरी करनी पड़ी थी।
ये भी पढ़े :
# TN TRB : असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म