पंजाब में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया जहां एक युवक को पीटने और पेशाब पिलाने जैसी घटना को अंजाम देते हुए उसका मुंडन कर दिया गया। यह पूरी घटना एक प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई हैं। पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में दाखिल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रियता से जांच में जुट गई है। मामला पंजाब के मलोट का है। थाना सिटी प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि अस्पताल से पीड़ित का बयान लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित युवक के चाचा के लड़के ने बताया कि मोहल्ले की ही एक लड़की उसके पीछे पड़ी थी। उसके ताऊ की मौत हो चुकी है और उसकी ताई दिहाड़ी मजदूरी करके घर चलाती है। ताऊ के लड़के के पास कोई भी मोबाइल नहीं है। लड़की फोन पर युवक से बातचीत करना चाहती थी। इसलिए सोमवार को उसे मोबाइल फोन देने आई थी। जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों को लग गई और वह भी उसके पीछे-पीछे आ गए। आरोप है कि ताऊ के लड़के को घर से उठा लिया और एक जगह पर बांधकर उसे पीटने लगे। इस दौरान उसके सिर के आधे बाल भी काट दिए और उसे पेशाब पिलाया गया। आसपास के कुछ लोगों और पुलिस ने उसे छुड़वाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित को काफी चोटें आई हैं।