जयपुर : लॉकडाउन में बेरोजगार हुए तो बने चोर, पांच बदमाशों से बरामद हुए 10 दुपहिया वाहन

By: Ankur Wed, 07 Apr 2021 11:49:33

जयपुर : लॉकडाउन में बेरोजगार हुए तो बने चोर, पांच बदमाशों से बरामद हुए 10 दुपहिया वाहन

राजधानी जयपुर में वाहन चोरी के कई मामले सामने आ रहे थे जिसपर कारवाई करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनसे 10 दुपहिया वाहन बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि लॉकडाउन में दो-तीन आरोपियों का रोजगार बंद हो गया। कामकाज नहीं मिलने पर मौज मस्ती के लिए रुपयों की जरुरत होने लगी। ऐसे में आपस में गहरी दोस्ती होने से वाहन चुराने लगे। शहर में दुपहिया वाहन चुराने वाली इस गैंग को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिण जिले में सांगानेर सदर थाना पुलिस ने पकड़ा है। गिरोह में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चुराई गई 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। इसमें और भी आपराधिक वारदातें खुलने की संभावना है।

इस बीच पिछले कई दिनों से वाहन चोरी की घटनाएं होने के बाद बदमाशों की निगरानी कर रही पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध युवक शिवदासपुरा टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले रिंग रोड की सर्विस लाइन पर खड़े हैं। तब सबइंस्पेक्टर संग्राम सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांच आरोपियों को धरदबोचा।

सांगानेर सदर थानाप्रभारी हरिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रवि सिंह रावत (24) नया गांव थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर का रहने वाला है। दूसरा आरोपी शंकर शर्मा (25) है। ये दोनों अभी सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में आशावाला, जेडीए कॉलोनी में रहता है। तीसरा आरोपी लोकेश बैरवा (24) निवासी ग्राम बोकडाबास, तहसील फागी जिला जयपुर है। चौथा राकेश शर्मा (26) ग्राम उनियारा खुर्द थाना लाम्बा हरिसिंह जिला टोंक का रहने वाला है। यहां जयपुर में कृष्णा एनक्लेव, बक्सावाला में रहता है और पांचवां आरोपी अजीत कुमार (19) मूल रुप से बिहार में बलिया जिले का रहने वाला है। यहां जेडीए कॉलाेनी बक्सावाला में रहता है।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : पीट-पीटकर की गई युवक की हत्या, धरने पर बैठ गए श्रमिक

# टोंक : नशे में धुत पति ने कर डाली अपनी पत्नी की हत्या, धारदार हथियार से किया हमला

# नागौर : कार और थ्रेसर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर, 3 युवक गंभीर रूप से घायल

# जयपुर : पुलिस के हत्थे चढ़े 7 कछुओं के साथ 2 तस्कर, बोगस ग्राहक बनकर किया था संपर्क

# जोधपुर : जानवर को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई रोडवेज बस, 15 लोग घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com