
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जा सकते हैं।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यूबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम घोषित किए हैं। कोविड -19 महामारी के कारण कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गईं। इसलिए, वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों के परिणाम तैयार किए गए हैं। 10वीं के 1.48 लाख से ज्यादा और UBSE 12वीं का रिजल्ट 1.22 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए जारी किया गया है।
इस साल कक्षा 10 या हाई स्कूल के छात्रों ने 99.09% अंक प्राप्त किए हैं जबकि कक्षा 12 या इंटरमीडिएट के छात्रों ने 99.56% अंक हासिल किए हैं। साल 2020 कक्षा 12 पास प्रतिशत 80.26% था जबकि कक्षा 10 पास प्रतिशत 76.91% था। लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को 99.71% के पास प्रतिशत के साथ पछाड़ दिया है। लड़कों ने 99.04% पास प्रतिशत दर्ज किया।
उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2021 : वेबसाइट पर जाकर ऐसे देखें अपना परिणाम
- सबसे पहले यूबीएसई (UBSE) की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं
- 10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें
- छात्रों को अब अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल, पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करना होगा
- रोल नंबर दर्ज करते ही कक्षा 10वीं या 12वीं के परिणाम का एक नया पेज खुलेगा
SMS के जरिए चेक करें
- UBSE कक्षा 10 परिणाम के लिए UK10 'रोल नंबर' और UBSE कक्षा 12 के परिणाम के लिए UK12 'रोल नंबर' टाइप करें।
- 56263 पर भेजें।
- आपको परिणाम एक टेक्स्ट संदेश में प्राप्त होगा।
DigiLocker से ऐसे करें चेक
- digilocker.gov.in पर जाएं।
-‘Register for DigiLocker’ पर क्लिक करें।
- रोल नंबर एंटर करें।
- यूजर नाम और पासवर्ड सेट करें।
- आधार नंबर एंटर करें
- साइन करें, रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें














