उत्तराखंड : उफनती नदी को पार करते वक़्त पलटी पर्यटकों से भरी कार, अब तक 9 शव बरामद
By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 July 2022 09:08:26
उत्तराखंड के रामनगर में शुक्रवार सुबह पर्यटकों से भरी एक कार उफनती नदी में जा गिरी। इस हादसे में 10 लोग नदी में बह गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ समेत पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और 9 बड़े लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक लड़की और महिला को बचा लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के रहने वाले 11 लोग आर्टिगा गाड़ी में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए निकले थे। इसी बीच, आज सुबह तकरीबन 5 बजे उनकी कार रामनगर की ढेला नदी के नजदीक पहुंची। भारी बारिश के चलते नदी उफन रही थी और पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। इसके बावजूद ड्राइवर ने सावधानी नहीं बरती और गाड़ी को तेज रफ्तार में पुल से पार कराने लगा। लेकिन तेज धार के चलते पर्यटकों से भरी कार अपना संतुलन खोकर नदी में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही बचाव दल ने राहत कार्य शुरू किया। लेकिन कार सवार सभी लोग पानी में बह गए थे। आनन फानन में आसपास के इलाकों में सूचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया गया। इस दौरान बचाव दल ने एक 22 साल की लड़की और महिला को कुछ ही देर में बचा लिया जबकि 9 लोगों के शव घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बरामद हो गए।