उत्तराखंड: रातभर हुई बारिश के बाद टिहरी गढ़वाल की बालगंगा नदी में आई बाढ़, सड़कें-पुल क्षतिग्रस्त

By: Rajesh Bhagtani Fri, 26 July 2024 3:01:38

उत्तराखंड: रातभर हुई बारिश के बाद टिहरी गढ़वाल की बालगंगा नदी में आई बाढ़, सड़कें-पुल क्षतिग्रस्त

नई टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के बूढ़ा केदार क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश के कारण बालगंगा नदी में बाढ़ आ गई, जिससे नदी का पानी घरों में घुस गया, खेत जलमग्न हो गए तथा सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए।

जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने बताया कि आधी रात के आसपास जखाना, टोली और गेंवाली इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे बालगंगा में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सड़क किनारे के खेत और घर जलमग्न हो गए। उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी से गांवों में कुछ दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

दीक्षित ने कहा हालांकि, नदी के किनारे के घरों में रहने वाले लोगों के सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राजस्व पुलिस की एक टीम पहुंच गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नदी से दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com