उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चोरों ने 60 किलो नींबू कर दिया पार, प्याज, लहसुन को भी नहीं छोड़ा
By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 Apr 2022 1:56:49
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है। चोरों ने गोदाम से 60 किलो नींबू पार कर दिया। इतना ही नहीं चोरों ने नीबू के साथ लहसुन, प्याज और कांटा-बांट भी चुराकर ले गए। मामला तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी का है। यहां के रहने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है। जहां वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं। व्यापारी का कहना है कि रविवार देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली। खुले बाजार में इन दिनों नींबू की कीमत 280 तक पहुंच गई है। जिसके चलते नींबू की डिमांड भी बढ़ गई है। चोरों ने गोदाम पर धावा बोलकर 60 किलो नींबू, लगभग 40 किलो प्याज, 38 किलो लहसुन चोरी कर लिया।
चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 12,000 रुपये बताई जा रही है। सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है। फिलहाल व्यापारी ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। चोरी की सूचना मिलने पर इकट्ठे होकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई। इलाके में खास तौर पर नींबू की हुई चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, देशभर में नींबू की कीमतों के अचानक 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार चले जाने के बाद चारों तरफ हाहाकार मच गया है।