UP के प्रयागराज में फिर हिंसा भड़काने की कोशिश, शिवलिंग पर चढ़ाया अंडा

By: Priyanka Maheshwari Sat, 11 June 2022 4:19:44

UP के प्रयागराज में फिर हिंसा भड़काने की कोशिश, शिवलिंग पर चढ़ाया अंडा

नूपुर शर्मा के बयान को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए। इस दौरान प्रयागराज से हावड़ा और रांची तक हिंसक घटनाएं भी हुईं। यूपी पुलिस इन घटनाओं को लेकर आरोपियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। उधर, प्रयागराज में शनिवार को फिर दंगा भड़काने की कोशिश की गई। कुछ शरारती लोगों ने यहां शिवकुटी स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर अंडा रख दिया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि अंडा रात में रखा गया है। मंदिर की छह फीट ऊंची जाली को फांदकर कोई अंडा रख गया। सुबह पूजा-पाठ के लिए उठा तो शिवलिंग पर अंडा रखा था। अंडा को हटा दिया गया। कुछ लोग प्रयागराज के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम माहौल बिगड़ने नहीं देंगे।

शिवकुटी के पार्षद कमलेश तिवारी ने कहा, गंगा के तट पर स्थित इस मंदिर की प्रतिष्ठा भगवान राम ने अपने हाथों से की थी। अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के संयोजक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा, मंदिर में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए और सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।
पुजारी ने बताया, मंदिर में ताला बंद नहीं होता। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

उधर, प्रयागराज में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने जावेद अहमद को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने जावेद को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है। प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाजी के लिए नाबालिग बच्चों को आगे किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com