उलझती जा रही PUBG मर्डर की गुत्थी, हत्याकांड में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, दूर से दे रहा था कमांड
By: Priyanka Maheshwari Wed, 15 June 2022 1:44:43
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चर्चित PUBG हत्याकांड की गुत्थी और उलझती जा रही है। इस हत्याकांड में तीसरे किरदार की एंट्री हो गई है। इसके साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी बेटे ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले कई बार विदेशी पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग ली थी। घर में रखी पिस्टल का ट्रिगर दबाने की ट्रेनिंग ली थी।
जानकारी के मुताबिक, नजदीकी रिश्तेदार ने खुलासा किया, 'आरोपी नाबालिग बेटा पहले से ही पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग ले रहा था। ट्रेनिंग के बारे में उसके पिता को भी जानकारी थी। पिता भी उसको अपनी लॉइसेंसी पिस्टल निकालकर कई बार हवा में प्रैक्टिस करने को कहते थे और उसने कई बार ट्रिगर दबाने की प्रैक्टिस भी की।'
कई दिनों से पिस्टल चलाने की प्रैक्टिस कर रहा था लड़का
नजदीकी रिश्तेदार के मुताबिक, आरोपी नाबालिग लड़का कई दिनों से पिस्टल चलाने की प्रैक्टिस कर रहा था, वह अपने दोस्त के पिता के यहां भी पिस्टल पकड़ कर चलाने की ट्रेनिंग कर चुका है, घर में रखी पापा की विदेशी पिस्टल से भी कई बार उसने निकाल कर हवा में निशानेबाजी की है, हालांकि बिना बुलेट के कई बार निशाना साधने की भी कोशिश की है।
हत्या के बाद किससे मिलने गया था लड़का?
इसका खुलासा खुद आरोपी ने अपने रिश्तेदार के बेटे से किया था। इस बात से साफ जाहिर होता है कि नाबालिग बेटे के मंसूबे पहले से ही साफ थे और उसको लगातार अपने पिता का सपोर्ट मिल रहा था। इस बीच आरोपी की बहन ने खुलासा किया है कि भैया मां की हत्या करने के तुरंत बाद स्कूटी से किसी से मिलने गया था। बताया जा रहा है कि घटना के दिन रात तकरीबन 2 बजे आरोपी लड़का अपनी मां की हत्या के बाद स्कूटी लेकर किसी से मिलने गया और इस पूरी घटना की जानकारी दी। हत्या के वक्त घर में मौजूद नाबालिग लड़की ने बताया कि भैया रात में 2:00 बजे मुझे कमरे में बंद करके जल्दी में किसी से मिलने गये थे, हालांकि पुलिस ने घटना के इस पहलू को मीडिया और रिश्तेदारों से छिपाया। पुलिस ने पता लगाने का प्रयास नहीं किया कि मां को मौत की नींद सुलाने के तुरंत बाद बेटा आखिर किससे मिलने गया था। ये कोई और नहीं, बल्कि वही साजिश रचने वाला परिवार का अहम सदस्य था।
अब तक हो रहे खुलासे से इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी उलझती जा रही है। सबसे पहले PUBG के कारण हत्या का दावा किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे लड़के से पूछताछ की जा रही है, वैसे-वैसे शक की सुई अन्य लोगों के तरफ जा रही है। इन दिनों लड़के से पूछताछ उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की टीम कर रही है।