गाजियाबाद: कटहल खराब निकला तो ग्राहक ने सब्जी वाले को पिटा, हुई मौत

By: Priyanka Maheshwari Sun, 26 June 2022 12:54:31

गाजियाबाद: कटहल खराब निकला तो ग्राहक ने सब्जी वाले को पिटा, हुई मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सब्जी वाले की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। कवि नगर थाना इलाके के बापू धाम स्थित मोरटा गांव में अनिल कुमार (38) सब्जी की रेहड़ी लगाते थे। 23 जून की शाम एक शख्स अनिल से कटहल खरीद कर ले गया था। कटहल खराब निकलने पर वह गुस्से में सब्जी वाले के पास आया और गाली-गलौज करते हुए मारने पीटने लगा। सब्जी वाले ने कहा कि भैया आप पैसे ले जाओ..अगर कठहल खराब निकल गई है। उसने ठेली पर रोशनी के लिए लगी एलईडी लाइट का स्टैंड उठाया और अनिल के सिर पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल सब्जी विक्रेता को परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि मूलरूप से हरदोई निवासी अनिल कुमार करीब 20 साल से मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के गांव मोरटा में रह रहा था। वह गांव में सब्जी की ठेली लगाकर परिवार की गुजर-बसर करता था।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त संदीप त्यागी सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट कर रहा था, उस वक्त काफी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन वह तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी अनिल को बचाने की कोशिश नहीं की। परिजनों का आरोप है कि संदीप त्यागी अनिल के सिर पर एलईडी के स्टैंड से तब तक हमला करता रहा, जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और अनिल को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज दोपहर उसकी मौत हो गई है। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com