उत्तर प्रदेश: रायबरेली के सलोन से बीजेपी विधायक दल बहादुर की कोरोना से निधन, बीते 15 दिनों में 4 विधायक की हुई मौत

By: Pinki Fri, 07 May 2021 1:44:50

उत्तर प्रदेश: रायबरेली के सलोन से बीजेपी विधायक दल बहादुर की कोरोना से निधन, बीते 15 दिनों में 4 विधायक की हुई मौत

कोरोना की दूसरी लहर देश में कहर बनकर टूटी है। रोजाना लाखों मरीज इस लहर की चपेट में आ रहे है। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी में भी लगातार लोगों की कोविड-19 से मौतें हो रही हैं। यूपी में कई विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार यानी 7 मई को रायबरेली के सलोन से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल बहादुर कोरी का कोरोना से निधन हो गया है। दल बहादुर को मिलाकर बीते 15 दिनों में 4 विधायकों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 7 विधायक अपनी जान गंवा चुके हैं। बता दें इससे पहले भाजपा के लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, औरैया सदर से विधायक रमेश चंद्र दिवाकर और बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार की कोरोना से मौत हो चुकी है।

सलोन विधायक दल बहादुर कोरी का लखनऊ के निजी अस्पताल में 1 महीने से इलाज चल रहा था। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी लेकिन दोबारा वह पॉजिटिव हो गए और अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनका निधन हो गया। शुक्रवार सुबह उनके निधन की खबर आई।

सीएम आदित्यनाथ ने जताया शोक

दल बहादुर कोरी के निधन पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सलोन, रायबरेली से भाजपा विधायक श्री दल बहादुर कोरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।'

दल बहादुर यूपी पंचायत चुनाव में काफी सक्रिय रहे। रायबरेली और अपने विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने बीजेपी को जिताने के लिए यूपी पंचायत चुनाव में खूब मेहनत की। वह लगातार लोगों के संपर्क में रहे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वह किसी संक्रमित की चपेट में आए और बीमार पड़ गए। दल बहादुर 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश चौधरी को 16,055 मतों के अंतर से हराया था।

22 अप्रैल से शुरू हुआ मौत का सिलसिला

इससे पहले 28 अप्रैल को बरेली की नवाबगंज सीट से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार का निधन हो गया था। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

23 अप्रैल को लखनऊ पश्चिम से भाजपा विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव का निधन हो गया था। 2 दिन बाद ही उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव का भी निधन हो गया था। लखनऊ के ही एक अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा था। इससे कुछ दिनों पहले ही सुरेश श्रीवास्तव के ड्राइवर की भी कोरोना से मौत हो गई थी। सुरेश श्रीवास्तव आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता थे।

इससे पहले 22 अप्रैल को औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का भी कोरोना से निधन हो गया था। कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें फेफड़े की तकलीफ शुरू हो गई थी। गंभीर हालत में उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इस तरह कोरोना से पिछले 15 दिनों में बीजेपी के 4 विधायकों की जान जा चुकी है। नुकसान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का भी हुआ है। सपा और बसपा के कई वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक कोरोना की दूसरी लहर के शिकार हुए हैं।

ये भी पढ़े :

# आंकड़े डराने वाले! भारत में हर घंटे 150 कोरोना मरीजों की हो रही मौत

# लखनऊ : नए मरीजों की संख्या में आई कमी लेकिन लंबी होती जा रही श्मशान घाट में शवों की कतारें

# कोरोना : बुरा हाल है CM योगी के जिले गोरखपुर का, अस्पताल की चौखटों पर ही दम तोड़ रहे मरीज

# वाराणसी : मोदी के संसदीय क्षेत्र का बुरा हाल, सड़कों पर दम तोड़ रहे मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com