अफगानिस्तान में देखने को मिली अमेरिकी सैनिकों की इंसानियत, दुधमुंहे बच्चे को बचा पेश की मिसाल

By: Ankur Sat, 21 Aug 2021 6:37:40

अफगानिस्तान में देखने को मिली अमेरिकी सैनिकों की इंसानियत, दुधमुंहे बच्चे को बचा पेश की मिसाल

अफगानिस्तान के हालात समय के साथ बिगड़ते जा रहे हैं जहां तालिबान की क्रूरता के नज़ारे देखने को मिल रहे हैं और बर्बरता की दृश्य सामने आ रहे हैं। ऐसे में सभी अफगानिस्तान को छोड़ निकलना चाहते हैं। कई विदेशी नागरिक अभी भी काबुल व अन्य बड़े शहरों में फंसे हैं। इस बीच काबुल से ऐसी तस्वीर सामने आई जो डराने वाली हैं जहां दुधमुंहे बच्चे को बचा अमेरिकी सैनिकों ने इंसानियत की नई मिसाल पेश की हैं। यह तस्वीर एक छोटे से बच्चे की है, जिसको बचाने के लिए अफगानी पिता, अमेरिकी सैनिकों से गुहार लगा रहा है और तारों के ऊपर से बच्चे को अमेरिकी सैनिकों के पास पहुंचाता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होते ही लोग इस बच्चे की सच्चाई जानने को बेताब हैं।

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की है। उन्होंने बताया कि एक पिता ने अपने बच्चे की जान बचाने के लिए अमेरिकी सैनिकों से मदद मांगी थी। इसके बाद सैनिक उस बच्चे को नजदीकी अस्पताल नॉर्वेजियन ले गए और इलाज कराया।

जब जॉन किर्बी से पूछा गया कि वह बच्चा अब कहां है और किस हाल में है तो उन्होंने बताया कि अमेरिकी सैनिकों ने बच्चे का इलाज कराने के बाद उसके पिता को सौंप दिया था। अमेरिकी सैनिकों ने यहां इंसानियत दिखाई। उन्होंने कहा कि पिता को सौंपे जाने के बाद अब उन्हें यह जानकारी नहीं है कि बच्चा कहां पर है और किस हाल में है।

ये भी पढ़े :

# रिक्शे में महिला के साथ हुई छेड़खानी में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर फूटा आवाम का गुस्सा

# बिहार : पकड़ा गया ससुराल जाकर तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी

# हरियाणा : घर से भागकर प्रेम विवाह करने वाली युवती की संदिग्ध हालत में मौत, दहेज़ के लिए हत्या की आशंका

# राखी की जगह हाथों में बांधे ये स्मार्ट फिटनेस बैंड, भाई के स्वास्थ्य का रखेंगे ख्याल

# जन्नत की चाहत में 11वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले मां से पूछा था - क्या मोहर्रम के दिन मरने वाले...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com