यूपी: योगी सरकार का बुजुर्ग महिलाओं को बड़ा तोहफा, बसों में मुफ्त कर सकेंगी सफर
By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 Apr 2022 08:52:52
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) जल्द ही बुजुर्ग महिलाओं को एक बड़ा तोहफा देने वाली है। अब 60 साल से ऊपर की महिलाएं यूपी रोडवेज (UP roadways bus) की बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। दरअसल, बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में सीनियर सिटीजन महिलाओं के लिए रोडवेज में मुफ्त बस यात्रा का वादा किया था और अब संकल्प पत्र के अपने वादे के तहत राज्य सरकार की तरफ से इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसी कड़ी में कहा जा रहा है कि जल्दी ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाएं रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
सालाना आएगा तकरीबन 264 करोड रुपए का खर्च
सरकार की माने तो इस योजना के ऊपर तकरीबन 264 करोड रुपए का सालाना खर्च आएगा। अभी के लिए परिवहन निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। वैसे देश के दो ऐसे राज्य हैं जहां पर महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है। राजधानी दिल्ली और राजस्थान में महिलाओं को ये सुविधा दी गई है। अब देश का सबसे बड़ा राज्य भी उसी राह पर चलता दिख रहा है। कहा जा रहा है कि सभी शहरों में इन बसों का संचालन किया जाएगा। अभी राज्य के सभी डिपो से बुजुर्ग महिलाओं का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है, फिर उसी के आधार पर इस योजना को शुरू किया जाएगा।
वैसे यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) द्वारा उन महिलाओं का एक सर्वे तो पहले ही करवा लिया गया था। उस सर्वे के जरिए जानने का प्रयास रहा था कि कितनी महिलाएं इन बसों का इस्तेमाल करती हैं, क्या-क्या सुविधा उन्हें दी जाती है। अभी के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा।