उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित मल्टी-लेवल पार्किंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं, जिससे आसपास के लोग घबराकर इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पहुंचकर फायर टैंकर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की।
आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में काफी समय लगा, लेकिन अंततः कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों का मानना है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट या किसी वाहन के इंजन में खराबी की वजह से हुआ हो सकता है। मौके पर जांच की जा रही है। आग के कारण पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां पूरी तरह से जल गईं, जबकि कुछ को हल्का नुकसान हुआ।
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire breaks out in multi-level parking in Hazratganj PS area of Lucknow. Two fire tenders are present at the spot. Firefighting operations are underway. pic.twitter.com/XJk5pi4K86
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2025
दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पार्किंग में खड़ी कारों से अचानक धुआं उठते देखा गया, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई। आग ने कई महंगी गाड़ियों को जलाकर खाक कर दिया है, और अनुमान है कि इस हादसे में कई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन ने गाड़ियों के मालिकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है और मुआवजे को लेकर भी चर्चा जारी है।
मल्टी लेवल पार्किंग को किया गया खाली
हजरतगंज थाना प्रभारी के मुताबिक, आग लगने के कारणों की जांच फायर ब्रिगेड द्वारा की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि आग कैसे लगी। फिलहाल, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और मल्टी लेवल पार्किंग को खाली करवा दिया गया है।