UP News: नाली को लेकर हुआ विवाद, युवक ने पड़ोसी को मार दीं 4 गोलियां, मौके पर मौत
By: Priyanka Maheshwari Wed, 30 Mar 2022 08:19:22
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नाली को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला सिंभावली थाना क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके का है। जहां नाली को लेकर पहले पड़ोसियों में विवाद हुआ और फिर जबरदस्त मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक शख्स ने अपने ही घर के बगल में रहने वाले दूसरे युवक पर 4 गोली चला दीं। गोलियां लगने की वजह से विकास नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गोली चलाने वाला शख्स मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हत्या के इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सिंभावली क्षेत्र के औरंगाबाद में विकास नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि पड़ोस के ही दो लोगों द्वारा इस हत्या को अंजाम दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।