हाईवे पर 20 km/h बढ़ जाएगी स्पीड, नितिन गडकरी ने अधिकारियों को दी ये सलाह

By: Pinki Wed, 14 July 2021 2:21:24

हाईवे पर 20 km/h बढ़ जाएगी स्पीड, नितिन गडकरी ने अधिकारियों को दी ये सलाह

देश में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर अधिकतम स्पीड लिमिट को 20 km/h तक बढ़ाया जा सकता है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट में संशोधन करने के निर्देश जारी किए हैं। गड़करी ने सड़कों की अलग अलग कैटेगरी के अनुसार वाहनों की स्पीड लिमिट 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया की वो एक ऐसी व्यवस्था तैयार करें जिस से एक निश्चित मार्ग पर स्पीड लिमिट में समानता बरकरार रहे। साथ ही कम दूरी के मार्गों में स्पीड लिमिट को लेकर दिए जाने वाले दिशानिर्देशों में बार बार बदलाव ना देखने को मिले।

आपको बता दे, वर्तमान में कारों के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा अधिसूचित अधिकतम गति सीमा राष्ट्रीय राजमार्गों पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे। वहीं एक्सप्रेसवे पर ये स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। हालांकि राज्य पुलिस और अन्य एजेंसियों के पास अपने क्षेत्र में आने वाले राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर गति सीमा तय करने का अधिकार है। यहीं वजह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्सों पर अलग-अलग राज्यों के हिसाब से स्पीड लिमिट में बदलाव देखने को मिलता है। इसके साथ ही शहरों में एक तय मार्ग पर अलग अलग स्पीड लिमिट से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन मार्गों पर स्पीड लिमिट के दिशानिर्देश वाले साइनबोर्ड भी पर्याप्त मात्रा में नहीं होते हैं। जिसकी वजह से ये समस्या और बढ़ जाती है

रोड सेफ्टी एक्सपर्ट्स के अनुसार सड़कों पर स्पीड लिमिट को अच्छी तरह से परिभाषित और अधिसूचित किया जाना चाहिए। इस से लोगों की दिक्कतें भी कम होंगी और ऐक्सिडेंट की घटनाओं में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश में निकली अपरेंटिस पदों पर नौकरियां, आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं

# पहली बार 'ये जवानी है दीवानी' एक्ट्रेस Evelyn Sharma ने फ्लॉन्ट किया बेबी बम्प, फोटो शेयर कर लिखा ये कैप्शन

# बिहार में निकली 8853 ANM पदों पर नौकरियां, आवेदन कर उठाए मौके का फायदा

# दिल्ली परिवहन निगम में निकली 10वीं पास के लिए नौकरियां, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

# उत्तरप्रदेश पुलिस में निकली 1329 पदों पर नौकरियां, सैलेरी 1,12,400 रूपये प्रतिमाह, कल आवेदन का आखिरी दिन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com