दौसा जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर सड़क क्रॉस करने के लिए खड़े बाइक सवार शख्स और उसके बेटा-बेटी को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। यह घटनाक्रम बालाहेड़ी थाना क्षेत्र के पाटोली गांव के पास बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे हुआ।
रसीदपुर सरपंच मोतीलाल ने बताया कि महेश बैरवा अपने परिवार के साथ मंगलवार को साले की बेटी की शादी में मेहंदीपुर बालाजी गया था। बुधवार सुबह जब वह अपने गांव लौट रहे थे, तो वे नेशनल हाईवे किनारे क्रॉसिंग पर खड़े थे। इस दौरान एक बेकाबू ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन और उनका पिता घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
10वीं क्लास में पढ़ते थे मृतक भाई-बहन
पुलिस के अनुसार, ट्रेलर की टक्कर से हुए इस दर्दनाक हादसे में पूजा बैरवा (18) और उसका भाई रोशन बैरवा (16), पुत्र महेश रसीदपुर गांव थाना मंडावर की मौत हो गई। इस हादसे में महेश बैरवा भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
रसीदपुर सरपंच मोतीलाल ने बताया कि मृतक पूजा और उसका भाई रोशन दोनों 10वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे थे। मृतक रोशन, परिवार में सबसे छोटा था और पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था।