उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, लोकोमोटिव पायलटों ने लगाए आपातकालीन ब्रेक, बड़ा हादसा टला

By: Rajesh Bhagtani Mon, 02 Oct 2023 8:28:42

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, लोकोमोटिव पायलटों ने लगाए आपातकालीन ब्रेक, बड़ा हादसा टला

उदयपुर। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह उदयपुर से आते हुए दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। प्राप्त समाचारों के अनुसार सोमवार को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के सतर्क लोकोमोटिव पायलटों ने पटरियों पर पत्थर और अन्य रुकावटें देखने के बाद एक दुर्घटना को टालने में मदद की। पुलिस अब मामले की जाँच में जृटी हुई है।

सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए एक वीडियो में गंगरार-सोनियाना खंड में ट्रैक की जॉगल प्लेट में पत्थर और दो एक फुट की लोहे की छड़ें रखी हुई दिखाई दे रही हैं।

घटना सुबह करीब 9:55 बजे हुई और रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है। उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जो मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है, उदयपुर शहर से सुबह 7:50 बजे प्रस्थान करती है और 14:05 बजे जयपुर पहुंचती है।


इससे पहले भी हो चुकी हैं पथराव की घटनाएँ

ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी कई शहरों में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। कुछ मामलों में अपराधियों को पकड़ा भी गया है। लेकिन ये पहली बार है कि जानबूझकर ट्रेन की पटरी पर पत्थर और लोहे की सरिया लगा दी गई। इससे साफ पता चलता है कि अपराधियों का इरादा ट्रेन और यात्रियों को नुकसान पहुँचाने का था। गनीमत यह रही कि ड्राइवरों की सजगता से इसका पता चल गया और किसी तरह का हादसा नहीं हुआ।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com