जयपुर (सांगानेर)। राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में स्थित खुली जेल से दो बंदियों के फरार होने की खबर से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस घटना की पुष्टि के बाद मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज किया गया, और पुलिस ने बंदियों की तलाश शुरू कर दी है।
मालपुरा गेट थाना प्रभारी मुनींद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार बंदियों की पहचान सद्दाम (28 वर्ष) और मोहनलाल उर्फ राजेश के रूप में हुई है। दोनों ही बंदी 16 अप्रैल की सुबह जेल में हुई रॉल कॉल (हाजिरी) के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे।
महिला प्रहरी की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ मुकदमा
खुली जेल की महिला प्रहरी सुमन चौधरी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर दोनों बंदियों के खिलाफ फरारी का मामला दर्ज किया गया है। जांच की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल गजानंद को सौंपी गई है।
कहां के रहने वाले हैं फरार बंदी?
• सद्दाम — अजमेर जिले की गरीब नवाज कॉलोनी का निवासी है।
• मोहनलाल उर्फ राजेश — भीलवाड़ा जिले के खेजली गांव का रहने वाला है।
पुलिस टीम दोनों आरोपियों के घर और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और फरार बंदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
क्या है खुली जेल?
खुली जेल एक ऐसी सुविधा है जहां कैदियों को तय शर्तों के तहत कुछ हद तक आज़ादी दी जाती है, जैसे सीमित क्षेत्र में घूमना या काम करना। लेकिन ऐसे मामलों में बंदियों के फरार होने से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं।