Twitter Blue सब्सक्रिप्शन पैकेज में मिलेंगे ये फीचर्स, ट्वीट एडिट हो सकेगा, DP बदली तो 'गायब' हो जाएगा ब्लू टिक
By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Dec 2022 10:06:43
ट्विटर यूजर्स के लिए आज सोमवार से ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज शुरू होने जा रहा है। कंपनी की तरफ से घोषणा करते हुए कहा गया है कि ट्विटर ब्लू सोमवार 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह सर्विस वेब पर $8 प्रति माह होगी, जबकि Apple IOS में साइन अप करने पर फीस $11 प्रति माह रखी गई है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि इस बार यूजर्स के अकाउंट्स की समीक्षा और अच्छे से की जाएगी। सिर्फ वैरिफाइड फोन नंबर वाले यूजर्स को ही सर्विस मिलेगी। इसके लिए खुद ट्विटर कर्मचारी भी अकाउंट्स की समीक्षा करेंगे।
वैरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को अपने ट्वीट्स के कंटेंट को एडिट करने का भी अधिकार मिल सकेगा। हालांकि यूजर्स 30 मिनट के भीतर ही कंटेंट को एडिट कर सकेंगे। इसके अलावा 1080p वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे। साथ ही लंबे ट्वीट भी किए जा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के ट्वीट को प्राथमिकता मिलेगा और उन्हें सामान यूजर्स की तुलना में 50% कम विज्ञापन दिखेंगे।
हालाकि, कंपनी ने यह भी बताया है कि अगर यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर फोटो या नाम बदलते हैं तो उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और फिर से वैरिफिकेशन के बाद फिर से ब्लू टिक दिया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी ने ऐसे यूजर्स पर सख्ती करने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया है, जो किसी भी विशेष कैंपेन या विरोध में प्रोफाइल फोटो और नाम बदल लेते हैं।
ये भी पढ़े :
# Twitter Blue सर्विस लांच के बाद अब कैरेक्टर लिमिट में भी होगा बदलाव, 280 से बढ़कर हो जाएगी इतनी!
# Twitter Blue सर्विस आज रीलॉन्च के लिए तैयार, अब यूज़र्स को करना होगा इतना पेमेंट