तेज रफ्तार ट्रेन के सामने इंस्टाग्राम रील बना रहा था युवक, पीछे से लगी जोरदार टक्कर, हवा में उछला

By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Sept 2022 10:33:19

तेज रफ्तार ट्रेन के सामने इंस्टाग्राम रील बना रहा था युवक, पीछे से लगी जोरदार टक्कर, हवा में उछला

तेलंगाना के काजीपेट में तेज रफ्तार ट्रेन के पास इंस्टाग्राम रील बनवाना एक 17 साल के युवक को भारी पड़ गया। दरअसल, युवक चलती ट्रेन को अपने बैकग्राउंड में लेने की कोशिश कर रहा था। तभी स्टंट के दौरान ट्रेन की टक्कर से वो हवा में उछल गया और रेलवे ट्रैक के पास ही गिर गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। गंभीर रूप से घायल युवक को तुंरत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की पहचान अक्षय राज के रूप में हुई। अक्षय वाडेपल्ली के कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र है। यह पूरी घटना मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। युवक का वीडियो उसी का दोस्त बना रहा था। यह घटना 4 सितंबर की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षय अपने दोस्त के साथ रेलवे ट्रैक के पास 'रील' बनाने के लिए आया था। जैसे ही दोस्त ने वीडियो बनाना शुरू किया, अक्षय रेलवे ट्रैक के पास खड़ा हो गया। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेन आई। जैसे ही ट्रेन अक्षय के नजदीक पहुंची, उसे टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। अक्षय झटके से रेलवे ट्रैक के पास गिर गया। उसे काफी चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अभी उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। इलाज जारी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com