आपको ऑफिस में Overtime करने से रोकेगा Samsung का ये Mouse, हाथ से हो जाएगा गायब
By: Priyanka Maheshwari Wed, 07 Sept 2022 7:33:24
सैमसंग ने एक ऐसा Mouse बनाया है जो आपकी वर्क-लाइफ बैलेंस को मेंटेन रखने में आपकी मदद करेगा। सरल भाषा में कहे तो ये आपको ओवर टाइम करने से रोकेगा। दरअसल, कंपनी एक कॉन्सेप्ट माउस पर काम कर रही है। इससे अगर आप ज्यादा काम करेंग तो ये माउस आपके हाथ से निकल कर भाग जाएगा। इस कॉन्सेप्ट माउस को एडवरटाइजिंग एजेंसी INNORED के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा। ये दिखने में रेगुलर माउस जैसा ही लगेगा। लेकिन, इसका इस्तेमाल आपको ओवरटाइम से बचाएगा। जब आपका काम खत्म हो जाएगा तो इसके ईयर बाहर आ जाएंगे। इसके बाद आप इस पर क्लिक नहीं कर पाएंगे। साथ ही अगर आप लगातार काम करते रहेंगे तो ये आपसे दूर भाग जाएगा जिससे आप काम नहीं कर पाएंगे। इसके व्हील शेल में से बाहर आ जाते हैं। साथ ही यह ज्यादा काम करने वाले लोगों के लिए डेस्क से उठने के लिए ये लगातार रिमाइंडर देता रहेगा। इसके लिए कंपनी ने डिजाइन स्टूडियो BKID के साथ भी पार्टनरशिप की है।
Samsung Balance Mouse को कोरिया में हुए वर्क लाइफ कैपेंन के दौरान डिजाइन करके कंपनी ने दिखाया था। कोरोना के बाद से वर्क फ्रॉम होन का कल्चर बढ़ा है। घर से काम करने वाले ऑफिस वर्किंग आवर से ज्यादा काम कर लेते हैं। आपको बता दें कि Samsung Balance Mouse अभी बना नहीं है। ये केवल कॉन्सेप्ट है।