झुंझुनूं : सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, बच्चों के गुल्लक सहित ले गए 2 लाख के जेवरात

By: Ankur Tue, 25 May 2021 11:40:01

झुंझुनूं : सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, बच्चों के गुल्लक सहित ले गए 2 लाख के जेवरात

लॉकडाउन के इस समय में चोरों का आतंक भी बढ़ता जा रहा हैं और चोर सूने मकान को निशाना बना रहे हैं। जिले के चिड़ावा में मंड्रेला रोड बाईपास चौराहे के पास चोरों ने वारदात को अंजाम दिया जिसमें चोर 2 लाख की कीमत के सोने के जेवरात व नगदी चुरा ले गए और इसी के साथ ही बच्चों के गुल्लक तोड़ उसमें रखे रूपए भी ले गए। घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे थे। चोर सोने के जेवरात, नगदी, कीमती सामान के साथ ही बच्चों की गुल्लक को तोड़कर उसके अंदर रखे रुपए भी चुरा ले गए। सूचना पर एएसआई अमरसिंह और रेलवे स्टेशन पुलिस इंचार्ज बलबीर चावला भी मौके पर पहुंचे।

चिड़ावा के वार्ड 40 निवासी राकेश महला ने बताया कि वह परिवार सहित तीन दिन पहले खाजपुर गए थे। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर के अंदर का दरवाजा खुला देख राकेश महला को इसकी सूचना दी। जिसके बाद राकेश और उसकी पत्नी ने चिड़ावा पहुंचकर मकान सम्भाला। घर के अंदर कमरों में सामान बिखरा मिला। चोर घर में रखे करीब दो लाख रुपए के सोने के जेवरात, 40-45 हजार रुपए नगद व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। जिसके बाद चोरों की तलाश की जा रही। घर के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# चित्तौड़गढ़ : अच्छी पहल के तहत पिता के निधन पर अस्पताल में दिए जरूरी उपकरण

# राजस्थान के लिए राहत की खबर, 6 फीसदी से नीचे दर्ज हुई संक्रमण की दर, मिले सिर्फ 3,404 नए मामले

# सवाई माधोपुर : कोरोना को मात देकर घर लौटा शंकरलाल, सिटी स्कोर 17 और ऑक्सीजन लेवल था 41

# जोधपुर : बैंक अधिकारी बन दिया साइबर ठगी को अंजाम, खाते से निकाले 13.65 लाख रूपये

# नौतपा के पहले दिन देखने को मिली तपिश, 3 डिग्री तक बढ़ा दिन का तापमान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com