नागौर : 45 मिनट में 3 क्विंटल लोहे की ऑटोमेटिक तिजोरी तोड़ की 90 लाख की चोरी, घर के पीछे ही वॉक कर रही थी महिला

By: Ankur Fri, 17 Sept 2021 12:09:33

नागौर : 45 मिनट में 3 क्विंटल लोहे की ऑटोमेटिक तिजोरी तोड़ की 90 लाख की चोरी, घर के पीछे ही वॉक कर रही थी महिला

नागौर जिले के गोटन कस्बे में बुधवार शाम एक हैरान कर देने वाली चोरी को अंजाम दिया गया जहां चोर सिर्फ 45 मिनट में महिला टीचर के घर से 90 लाख का माल चुराकर ले गए। इसमें 42 लाख रुपए नगद और 99 तोला सोना था। घटना के दौरान महिला टीचर अपनी बेटी के साथ घर के पीछे खाली प्लॉट पर वॉक कर रही थी। जबकि एक बेटा व बहू एसआई का एग्जाम देने गए हुए थे। सूचना मिलने पर गोटन SHO सुखराम व FSL टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित ने कुल चोरी हुए सामान का आकलन कर गुरुवार देर शाम मामला दर्ज कराया। फिलहाल, चोर पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात चोर ने घर में घुसकर कमरे में रखी 3 क्विंटल लोहे की तिजोरी की चाबी एक दूसरी आलमारी से निकाली और फिर तिजोरी को खोला। उसके सैफ को किसी औजार से तोड़कर अंदर रखे 42 लाख रुपए नकद और बहू के 54 और महिला टीचर के 45 तोला सोने के जेवर चुराकर फरार हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस भी संशय में है कि इतनी वजनी ऑटोमैटिक तिजोरी को चोरों ने 45 मिनट के अंदर ही तोड़कर वारदात को अंजाम कैसे दे दिया? हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोटन निवासी कांताकुमारी फड़ौदा सरकारी स्कूल में टीचर है। महिला टीचर ने बताया कि उनका बेटा हेमंत और बहू कविता एसआई का एग्जाम देने शहर से बाहर गए हुए थे। बुधवार शाम 6 बजे वह अपनी बेटी के साथ घर के पीछे बने खाली प्लाट में वॉक कर रही थी। इस दौरान घर में कोई नहीं था। 45 मिनट बाद जब वह लौटी तो सामान बिखरा हुआ था। महिला टीचर ने बताया कि चोर कमरे की खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे थे। वारदात कर उसी रास्ते से फरार हो गए।

ये भी पढ़े :

# कृषि कानून के 1 साल पूरे होने पर अकाली दल का प्रदर्शन शुरु, संसद तक मार्च निकालने की तैयारी

# बुजुर्गों के लिए सुरक्षित नहीं हैं दिल्ली! 19 मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा यहां दर्ज की गई आपराधिक घटनाएं

# सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने इस अनोखे अंदाज में PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर वायरल

# गाजियाबाद : हत्या के बाद झाड़ियों में फेंका गया महिला का शव, गले में बंधा था लाल रंग का दुपट्टा

# गांगुली ने बताया कोहली ने क्यों लिया यह फैसला, गावस्कर ने कप्तानी के लिए रोहित की जगह सुझाया ये नाम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com