मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां गला घोंट युवक की हत्या कर दी गई और उसका शव हाईवे किनारे खेत में फेंक दिया गया। घटना गुरुवार सुबह भरथरी गांव के पास की है। शव मिलने का पता चलते ही पुलिस स्पॉट पर पहुंची। यहां जांच की तो पता चला कि मृतक के गले में रस्सी का फंदा बंधा हुआ है। जिससे पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव और फिंगर प्रिंट टीम को मौके पर बुला लिया। एक्सपर्ट ने भी स्पॉट की जांच की है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे अवैध संबंध या प्रेम संबंध हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लिया है। शव 36 से 48 घंटे पुराना लग रहा है। पानी में पड़े होने के कारण वह गलने लगा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आरोपियों की भी अभी सुराग नहीं लग पाया है। युवक की जिस तरह से प्राइवेट पार्ट काटा गया है। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्या अवैध संबंध के चलते हो सकती है। मृतक की शिनाख्ती के पुलिस ने प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को डेड हाउस में रखवाकर गुमशुदगी के रजिस्टर में छानबीन शुरू कर दी है।
आंतरी थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक का शव भरथरी पुल के पास एक खेत में पड़ा हुआ है। मृतक की उम्र करीब 22 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। उसने फौजी पैटर्न की टीशर्ट, काला पेंट पहना है। एक से दो दिन पुरानी बॉडी होने के कारण उसके शरीर भी गलने लगी है और निकल रही है।