झुंझुनूं : 12वीं के छात्र ने स्कूल टीचर्स से परेशान होकर खाया जहर, मरने से पहले मोबाइल में रिकॉर्ड किया बयान

By: Ankur Mon, 15 Nov 2021 10:05:55

झुंझुनूं : 12वीं के छात्र ने स्कूल टीचर्स से परेशान होकर खाया जहर, मरने से पहले मोबाइल में रिकॉर्ड किया बयान

झुंझुनूं के चोराड़ी आथुनी गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां 12वीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल टीचर्स से परेशान होकर जहर खा लिया और अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है। अंकित ने मरने से पहले मोबाइल में बयान रिकॉर्ड किया। छात्र के परिजनों ने पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद मुकुंदगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच करेगी।

अंकित ने मरने से पहले दिए बयान में बताया कि बाकरा के आदर्श पब्लिक स्कूल के संचालक सुभाष और साइंस पढ़ाने वाले टीचर द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। छात्र के परिजनों को झूठी शिकायतें स्कूल के द्वारा की जा रही थीं। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि टीचर्स छात्र की किस तरह की शिकायतें करते थे। बयान में उसने भाकरा के आदर्श पब्लिक स्कूल के संचालक सुभाष और स्कूल शिक्षकों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

अंकित कुमार के मामा ने बताया की शनिवार दोपहर 1 बजे अंकित घर से चला गया था। काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिला। शाम 6:30 बजे बदहवास हालत में घर आया। परिजनों को बताया कि उसने जहर खा लिया है। परिजन तुरंत अंकित को पास ही स्थित सुमन हॉस्पिटल लेकर गए। चिकित्सकों ने अंकित का इलाज किया। रविवार सुबह 4:00 बजे अंकित ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। परिजनों ने अंकित के शव का पोस्टमॉर्टम झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में करवाया। आज शाम अंकित का दाह संस्कार कर दिया गया।

ये भी पढ़े :

# अलवर : सरिस्का के जंगल में जानवरों के बीच 16 दिन तक पेड़ से लटका रहा शिक्षक का शव

# दिल्ली : नांगलोई में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, 4 लोग झुलसे

# अब जयपुर में ही कृत्रिम जबड़ा लगवा सकेंगे ब्लैक फंगस के मरीज, डेढ़ से दो लाख रुपए तक आएगा खर्चा

# JNU में फिर भड़की हिंसा, ABVP और वामपंथी छात्रों के बीच हुई मारपीट, कई छात्र घायल

# यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 7 दिनों तक रोजाना 6 घंटे के लिए बंद रहेगी रेलवे ऑनलाइन रिजर्वेशन सर्विस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com