बूंदी : खड़े ट्रक में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, तिरपाल का रस्सा कस रहे ड्राईवर की हुई मौत

By: Ankur Mon, 01 Nov 2021 12:51:54

बूंदी : खड़े ट्रक में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, तिरपाल का रस्सा कस रहे ड्राईवर की हुई मौत

बीती रात डाबी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें तिरपाल का रस्सा कस रहे ड्राईवर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को जब्त कर लिया है। पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में शिवपुरी मध्यप्रदेश निवासी माधव सिंह (34) की मौत हो गई। वह ट्रक चलाने का काम करता था। रविवार रात को वह ट्रक लेकर उदयपुर की ओर जा रहा था। रात करीब 12 बजे हाइवे 27 पर पटियाल के पास ट्रक का तिरपाल उड़ने लगा। जिसे देखकर ड्राइवर माधव सिंह ने ट्रक को रोड किनारे रोका। ट्रक खड़ा कर ड्राइवर माधव तिरपाल के रस्से कस रहा था। इसी दौरान पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक में जा घुसा। दोनों ट्रकों के बीच दबने से माधव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को एम्बुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया।

ये भी पढ़े :

# मुख्यमंत्री गहलोत ने की त्यौहार में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील, नए स्ट्रेन को लेकर जताई थी चिंता

# बाहर आई बुमराह की भावनाएं! जहीर को याद आया 2007 WC, अकरम-वकार ने मनाया हमारी हार का जश्न

# जोधपुर : 6 साल के प्यार के बाद होने वाली थी शादी, दूल्हा अपनी दुल्हन को छोड़ दोस्त की गर्लफ्रेंड को ले भागा

# नवंबर महीने में 17 दिन बैंकों में बंद रहेगा कामकाज, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

# T20 WC : टीम इंडिया सिर्फ चमत्कार के भरोसे! मैच के बाद कोहली, विलियमसन और ईश ने दी यह रिएक्शन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com