जयपुर : बाइक सवार बदमाशों ने एक्सप्रेस हाइवे पर की ट्रक की लूट, टायर चेक कर रहा था ड्राइवर

By: Ankur Thu, 18 Mar 2021 6:18:09

जयपुर : बाइक सवार बदमाशों ने एक्सप्रेस हाइवे पर की ट्रक की लूट, टायर चेक कर रहा था ड्राइवर

बुधवार शाम राजधानी जयपुर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों की करतूत देखने को मिली जिसमें बदमाशों ने एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रक की लूट को अंजाम दिया। राजधानी में अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे पर तीन मोटरसाइकिलों पर आए बदमाश बुधवार शाम को ड्राइवर को डरा धमकाकर ट्रक लूटकर भाग निकले। घटना के बाद ड्राईवर रणजीत सिंह ने पुलिस को सूचना दी। तब मुरलीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सच्चाई और बदमाशों का हुलिया जुटाने के लिए घटनास्थल के आसपास और बगरु टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। ताकि बदमाश पकड़े जा सके। यह भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं मामला फाइनेंस रिकवरी से तो जुड़ा हुआ नहीं है। मुकदमे की जांच एएसआई जले सिंह कर रहे है।

पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर रणजीत सिंह अजमेर जिले में मदनगंज का रहने वाला है। उसने बताया कि वह ट्रक लेकर अजमेर दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे से गुजर रहा था। इस बीच बुधवार को जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में हाइवे पर ठहरा। वहां तोंदवाल भवन के सामने खड़े ट्रक के टायर चेक कर रहा था। तभी पल्सर बाइक पर दो लड़के आए। कुछ देर बाद दो और मोटरसाइकिलों पर युवक आ गए। इसके बाद डरा धमकाकर ट्रक की चाबी, उसका ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रक के दस्तावेज छीन लिए। फिर दो बदमाश ट्रक लूटकर अजमेर की तरफ भाग निकले।

ये भी पढ़े :

# झुंझुनूं : फांसी के फंदे पर लटककर युवक ने की आत्महत्या, व्हाट्सएप पर दोस्त को भेजा सुसाइड नोट

# अभ्यर्थियों के बाद अब वसुंधरा राजे ने भी उठाई रीट परीक्षा के तारीख को बदलने की मांग

# सवाई माधोपुर : 3 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया जंगल का रखवाला, बकाया भुगतान की एवज में मांगे पैसे

# निवाई : नहीं थम रहा लूट का सिलसिला, नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी लूटे 30 लाख

# बाड़मेर में अबतक लगे 1.26 लाख टीके, स्टॉक खत्म होने के कारण आज नहीं होगा वैक्सीनेशन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com