अलवर में देखने को मिली प्रशासन की सख्ती, कोरोना संक्रमण बढ़ने से मंगलवार को बाजार रहे बंद

By: Ankur Tue, 13 Apr 2021 5:21:23

अलवर में देखने को मिली प्रशासन की सख्ती, कोरोना संक्रमण बढ़ने से मंगलवार को बाजार रहे बंद

बीते दिन सोमवार को 327 कोरोना संक्रमित पाए गए जो कि दूसरी लहर में यह सर्वाधिक आंकड़ा था। जिसके बाद अलवर में प्रशासन की सख्ती देखने को मिली और मंगलवार को बाजारों में इसका असर भी दिखाई दिया। मंगलवार को पूरा बाजार बंद रहा। कहीं कोई दुकान खुली नजर नहीं आई। दूसरी ओर, प्रशासन की ओर से बाजारों को सैनिटाइज कराया गया। इसके अलावा पुलिस प्रशासन की सख्ती भी दिखी। बिना मास्क घर से बाहर निकले लोगों का चालान किया गया। अब पुलिस बसों में भी जांच करने लगी है। अधिक सवारी मिलने पर जुर्माना लगाया जाने लगा है। संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से और भी सख्ती की जा सकती है।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए अलवर में कलेक्टर ने मंगलवार को बाजार बंद रखने का फरमान जारी किया। पहले दिन बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा रहा। कुछ जगह जरूर बंद दुकानों के सामने दुकानदार खड़े दिखे। हालांकि दुकानें 100 फीसदी बंद रहीं। अलवर शहर के अलावा रामगढ़, टहला, अलावड़ा, खैरथल सहित जिले भर के कस्बों में भी आदेश प्रभावी दिखा। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

पिछले 7 दिन से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। यह रफ्तार नहीं टूटी तो आगे अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल पाएगा। इस कारण चिकित्सकों का साफ कहना है कि बिना मास्क लगाए घरों से बाहर न निकलें। एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें। बुजुर्ग व अधिक गंभीर रोगियों को पूरी सावधानी रखने की जरूरत है।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : नशे की लत को पूरा करने के लिए नाबालिग बना चोर, पकडे गए चोरी की बाइक खरीदने वाले दो मैकेनिक

# हनुमानगढ़ : रिश्वत लेते पटवारी पर ACB ने कसा शिकंजा, नाम ट्रांसफर करने के लिए मांगे 15 हजार

# सीकर : लो कर लो बात! पुलिस थाने से ही चोरी हो गई बाइक, चार दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

# जोधपुर : पुलिस के चंगुल में फंसे वाहन चोर गैंग के 6 बदमाश, जब्त की गई 13 बाइक

# जोधपुर : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत, जा रहे थे शादी समारोह में होने शामिल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com