उत्तरप्रदेश : बेखौफ बदमाशों ने कलक्ट्रेट के सामने मारी एडीओ के चालक के सिर में गोली, लूटी लाइसेंसी रिवाल्वर

By: Ankur Tue, 03 Aug 2021 3:02:01

उत्तरप्रदेश : बेखौफ बदमाशों ने कलक्ट्रेट के सामने मारी एडीओ के चालक के सिर में गोली, लूटी लाइसेंसी रिवाल्वर

सोमवार को उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह के चालक गौरव के सिर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया गया और बदमाश एडीओ की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर फरार हो गए। गंभीर हालत में चालक को जिला अस्पताल से गाजियाबाद रेफर किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार गोली गौरव के सिर में फंसी हुई थी, एक गोली सीने से पार होकर निकल गई। चालक का गाजियाबाद के यशोदा नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है। दिनदहाड़े कलक्ट्रेट के सामने हुई दुस्साहसिक वारदात से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा है। सीओ अनुज मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

रठौड़ा निवासी गौरव बागपत ब्लॉक एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह की गाड़ी पर चालक है। विकास भवन में दोपहर बाद डीपीआरओ की बैठक थी। गौरव गाड़ी से एडीओ को लाया था। बैठक से पहले एडीओ अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर गाड़ी में ही गौरव के पास छोड़ गए। इसके बाद गौरव गाड़ी लेकर कलक्ट्रेट के सामने अविकसित कॉलोनी पहुंचा और गाड़ी हाईवे के किनारे खड़ी कर मीटिंग खत्म होने का इंतजार करने लगा। चार बजे बैठक खत्म होने के बाद एडीओ ने गौरव को फोन किया तो उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। बाद में किसी राहगीर ने फोन पर उन्हें गौरव को गोली लगी होने की जानकारी दी। इसके बाद एडीओ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : युवती ने मां के जन्मदिन के बहाने बुलाकर बनाया बंधक, जबरन खाते में ट्रांसफर किए रूपये

# पंजाब में निकली 2393 ईटीटी शिक्षक पदों पर नौकरियां, आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त

# दिल्ली में निकली वाल्क-इन इंटरव्यू से नौकरियां, सैलेरी 67700 रूपये प्रतिमाह, जानें आवेदन से जुडी जानकारी

# असम में निकली बेहतरीन नौकरियां, सैलेरी 65,000 रूपये प्रतिमाह, इंटरव्यू से होगा चयन

# IISER में निकली 41400 रूपये प्रतिमाह सैलेरी वाली नौकरी, इंटरव्यू में परफॉरमेंस के अनुसार होगा चयन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com