अजमेर दरगाह में आज चढ़ाई जाएगी CM भजनलाल शर्मा की ओर से भेजी गई चादर

By: Rajesh Bhagtani Tue, 07 Jan 2025 2:03:37

अजमेर दरगाह में आज चढ़ाई जाएगी CM भजनलाल शर्मा की ओर से भेजी गई चादर

जयपुर/अजमेर। कुछ दिन पूर्व अजमेर में ख्वाजा साहब के 813वां उर्स में मजार शरीफ पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर पेश की गई थी। अब राजस्थान में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से आज चादर पेश की जाएगी। सोमवार को मुख्यमंत्री ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती की अगुवाई के प्रतिनिधिमंडल को चादर सौंपी। जिसकी जियारत खादिम सैयद अफशान चिश्ती कराएंगे।

खड़गे की ओर से पेश होगी चादर


अजमेर दरगाह के सीएम भजनलाल शर्मा के चादर पेश करने से बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर चादर चढ़ाई जाएगी। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी आज दोपहर 3.30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भेजी हुई चादर लेकर अजमेर शरीफ़ दरगाह पहुंचेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं अन्य नेताओं के साथ दरगाह में चादर पेश की जायेगी।

पाकिस्तान से चादर पेश करने पहुंचे जायरीन


वहीं, ख्वाजा साहब के 813वां उर्स में शिरकत करने और पाक सरकार की तरफ से चादर पेश करने के लिए पाकिस्तान जायरीन का जत्था सोमवार को स्पेशल ट्रेन से अजमेर पहुंचा। इसके तहत पाक जायरीन अपनी मर्जी से सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल कैंपस से बाहर नहीं आ-जा सकेंगे। उन्हें कैपस से बाहर आने से पहले निकासी द्वार पर पहचान पत्र से ‘पास’ बनवाना होगा। इसके बाद सीआईडी के जवान के साथ 2-3 के ग्रुप में दरगाह इलाके में भेजने की व्यवस्था की गई है।

सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश

सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(सीआईडी जोन) राजेश मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) हिमांशु जांगिड़ ने पाक जायरीन के लिए तैयार कैंपस का सुरक्षा के लिहाज से जायजा लिया। एसपी राणा व एएसपी मीणा ने पाक जायरीन की ड्यूटी में लगाए गए हथियारबंद जवान, वर्दीधारी व सिविल ड्रेस के अधिकारी और जवानों को संबोधित किया।

उनको पाक जायरीन की सुरक्षा के प्रति मुस्तैद रहने की नसीहत दी। पाक जायीरन के इधर-उधर जाने, संदिग्ध व्यक्ति से मेल-मुलाकात पर सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। इससे पूर्व वंदिता राणा ने सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था देखी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com