नूंह में फिर बिगड़ा माहौल, कुआँ पूजने जा रही महिलाओं पर मदरसे से बरसाये पत्थर

By: Shilpa Fri, 17 Nov 2023 1:00:18

नूंह में फिर बिगड़ा माहौल, कुआँ पूजने जा रही महिलाओं पर मदरसे से बरसाये पत्थर

नूंह। 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा की आग में जले नूंह में एक बार फिर नफरत सुलगाने की साजिश की गई है। गुरुवार रात वार्ड नंबर 10 में मदरसे की छत से पथराव में तीन महिलाएं घायल हो गईं। घटना के बाद एक बार फिर नूंह में तनाव फैल गया है। कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर हमले के विरोध में अधिकतर हिंदू व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं। कुछ जगहों पर लोगों ने सड़कों पर निकलकर विरोध प्रदर्शन भी किया है। संवेदनशील हालात को देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

पुलिस ने कहा, इस घटना में कम से कम तीन महिलाएं घायल हो गई हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 8:20 बजे एक मस्जिद के पास हुई जब महिलाओं का एक समूह 'कुआं पूजन' के लिए जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि जब वे मस्जिद के पास पहुंचीं तो कथित तौर पर उन पर पथराव किया गया और इस घटना में तीन महिलाएं घायल हो गईं। नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

पुलिस ने कहा कि राम अवतार नाम के व्यक्ति के घर में गुरुवार रात को कुआं पूजन था। परिवार की महिलाएं और दूसरे सदस्य रात को करीब 8 बजे इसके लिए पास में ही शिव मंदिर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक करीब 20 की संख्या में ये लोग जैसे ही मदरसे के पास पहुंची आरोपियों, जिसमें से अधिकतर नाबालिग थे, ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। जांच में शामिल पुलिसकर्मियों ने बताया कि तीन महिलाएं जख्मी हुईं जिन्हें इलाज के लिए नूंह के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में ले जाया गया।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित पक्ष के लोग खुद को बचाने के लिए वहां से भागे और इसके बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एहतियात के तौर पर घटनास्थल और आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा की तैनाती की गई है। नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया भी स्थिति को काबू में रखने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मदरसा के मौलवी ने वहां पढ़ने वाले कुछ छात्रों की संलिप्तता की बात स्वीकार की है। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा, 'दोनों पक्षों के साथ बातचीत की गई है। गुरुवार रात घटना के बाद तुरंत ही दोनों पक्षों को अलग कर दिया गया था।'

घटना स्थल पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया

मामले की सूचना मिलने के बाद नूंह के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया पुलिस फोर्स के साथ घनटा स्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वहां के लोगों का शांत कराया है। पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मामले में नूंह पुलिस अधीक्षक बिजारनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिकायत मिली है कि कुंआ पूजने करने जा रही महिलाओं पर मदरसे के कुछ बच्चों ने पथराव कर दिया। इस घटना के बाद से दोनों समुदाय के लोग वहां आ गए। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लोगों से अपील किया जा रहा है कि वे शांति बनाए रखें। उन्होंने आगे कहा कि जो भी इस मामले में दोषी हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, किसी भी महिला को अधिक चोट नहीं आई है।

ब्रजंमडल यात्रा के दौरान फैली थी हिंसा

इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। कुछ महीने पहले ही यहां भारी हिंसा हुई थी, जिसमें एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हुई थी। बीती 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद यहां सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जिसमें दो होमगार्ड, एक मौलवी समेत छह लोगों की जान चली गई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com