थाईलैंड : मंदिर में ड्रग्स को लेकर छापेमारी, नशे में धुत्त मिले सभी पुजारी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 Nov 2022 2:58:09

थाईलैंड : मंदिर में ड्रग्स को लेकर छापेमारी, नशे में धुत्त मिले सभी पुजारी

मध्य थाईलैंड केएक मंदिर में छापेमारी के दौरान वहां के पुजारी नशे में धुत पाए गए। एक स्थानीय अधिकारी ने समाचार एजेंसी 'एएफपी' को बताया कि सोमवार को छापेमारी के दौरान थाईलैंड के फेत्चबून प्रांत मेंएक बौद्ध मंदिर के सभी पुजारीmethamphetamine ड्रग्स पॉजिटिव पाए गए। इनमें मुख्य पुजारी भी शामिल था। बता दे, छापेमारी में पुजारियों मेंmethamphetamine नाम के जिस ड्रग की पुष्टि हुई है, वो थाईलैंड में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है। यूनाइटेड नेशन के ड्रग्स और क्राइम ऑफिस के अनुसार, थाईलैंड इस ड्रग का सेवन करने वाला प्रमुख देश है। इस ड्रगको म्यांमार से लाओस के रास्ते थाईलैंड लाया जाता है। इस ड्रग्स की एक गोली की कीमत लगभग 20 Baht (थाईलैंड की मुद्रा) यानी 40 रुपया है।

फेत्चबून प्रांत के Bung Sam Phan जिलाधिकारी बुनलर्ट थिनतापथई (Boonlert Thintapthai) ने बताया कि मध्य थाईलैंड के एक बौद्ध मंदिर को खाली करा दिया गया हैक्योंकि उसके सभी पुजारी (भिक्षु) ड्रग्स टेस्ट में फेल हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि सभी पुजारी को ड्रग्स सुधार गृह भेज दिया गया है। इस घटना के बाद मंदिर के खाली हो जाने से गांव वाले परेशान हैं। उनलोगों का कहना है कि वो किसी भी प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान नहीं कर पा रहे हैं।हालांकि जिलाधिकारी बुनलर्ट ने कहा कि वो जल्द ही मंदिर में पुजारियों की व्यवस्था करेंगे ताकि लोग धार्मिक अनुष्ठान कर सकें।

Methamphetamine ड्रग्स क्या है?

Methamphetamine एक शक्तिशाली और उत्तेजक नशीला पदार्थ है, जो लोगों के सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। वहीं क्रिस्टल मेथमफेटामाइन एक ऐसे तरह का ड्रग है, जो शीशे की टुकड़े या चमकदार, नीली-सफेद चट्टान की तरह नज़र आता है। मेथमफेटामाइन रासायनिक रूप से एम्फ़ैटेमिन (ड्रग) के समान है। इसका इस्तेमाल अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) और नार्कोलेप्सी जैसी समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com