तेलंगाना के मंचेरियल जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक परिवार ही परिवार के 2 बच्चो समेत 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। दरअसल, यह परिवार अपने घर में रात को सोया था, तभी अचानक घर में आग लग गई। गहरी नींद होने की वजह से घरवालों को कुछ पता नहीं चला और जब आंख खुली तो चीख-पुकार की आवाज आ रही थी।
यह आग इतनी भीषण थी कि घर मलबे में तब्दील हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना की तस्वीर जारी की है, जिसमें आग के खौफनाक मंजर को देखा जा सकता है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Telangana | Six people, including two children, were charred to death after a fire broke out in their house in Mancherial district last night pic.twitter.com/RZC7zGtg53
— ANI (@ANI) December 17, 2022
रात होने की वजह से जब तक आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ते तब तक बहुत देर हो चुकी थी और 6 लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में दमकल सेवा को इसकी सूचना दी और तब जाकर बड़ी मुश्किल से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।