शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, अब खरीदने के लिए दिखाना होगा वैक्सीन सर्टिफिकेट

By: Pinki Fri, 03 Sept 2021 10:15:32

शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, अब खरीदने के लिए दिखाना होगा वैक्सीन सर्टिफिकेट

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नीलगिरी जिले में प्रशासन ने फैसला किया है कि सरकारी शराब की दुकानों से उन्ही लोगों को शराब मिलेगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हों। ग्राहकों को विक्रेता को पहले अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना होगा, फिर उन्हें शराब दी जा सकेगी। जिले के अधिकारियों ने राज्य द्वारा संचालित TASMAC आउटलेट्स से शराब खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है। जिला कलेक्टर मासूम दिव्या ने गुरुवार को कहा कि यह कदम सभी लोगों को टीका लगाने के अभियान का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जिले की लगभग 97% आबादी को टीके की खुराक दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन चाहता है कि सभी नागरिक दूसरी खुराक अवश्य लें। यह कदम सभी लोगों को टीका लगाने के अभियान का हिस्सा है।

नीलगिरी, तमिलनाडु में पर्यटकों के बीच बेहद प्रसिद्ध है। लोग बड़ी संख्या में नीलगिरी पहुंचते हैं। राज्य ने पर्यटन स्थलों पर विशेष ध्यान दिया है, जिससे लोगों के बड़ी संख्या में आने की उम्मीद जताई जा रही है। लंबे लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से सभी क्षेत्रों को खोला जा रहा है।

टीकाकरण प्रमाण पत्र के अलावा, ग्राहकों को TASMAC आउटलेट से शराब खरीदने के लिए अपने आधार कार्ड भी जमा करने होंगे।

कोरोना महामारी पर नियंत्रमण के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्थानीय स्तर पर वायरस के कंट्रोल के लिए फैसले ले सकते हैं। नीलगिरी पर्यटन के लिए देशभर में मशहूर है, ऐसे में यहां के जिलाधिकारी ने फैसला किया है कि अब शराब की दुकानों पर, तभी ग्राहक शराब खरीद सकेंगे अगर वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com