तमिलनाडु में सुबह-सुबह आपस में टकराईं 6 गाड़ियां, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

By: Priyanka Maheshwari Tue, 03 Jan 2023 09:52:47

तमिलनाडु में सुबह-सुबह आपस में टकराईं 6 गाड़ियां, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया । इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। कुड्डालोर जिले के वेयपुर के पास त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार तड़के 6 वाहन (2 निजी बस, 2 लॉरी और 2 कारें) आपस में टकरा गईं।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, हादसे में 5 लोगों की मौत मौके पर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में चालक समेत एक ही परिवार के 2 महिला और 2 बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परिवार के मृतक सदस्य, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए वेपुर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी है कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग किस शहर के रहने वाले हैं। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कार आरसी बुक के हवाले से पुलिस ने बताया है कि वाहन चेन्नई के नंगनल्लूर का था। पुलिस ने आगे कहा कि घटना की जांच चल रही है और मृतकों की शिनाख्त जल्द ही की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# अर्द्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com