तमिलनाडु: मुफ्त में मिल रही साड़ी लेने को जुटी भीड़, भगदड़ में 4 बुजुर्ग महिलाओं की मौत, 11 घायल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Feb 2023 10:20:47

तमिलनाडु: मुफ्त में मिल रही साड़ी लेने को जुटी भीड़, भगदड़ में 4 बुजुर्ग महिलाओं की मौत, 11 घायल

तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले में वन्नियामबाडी के पास एक कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ में 4 बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 11 अन्य घायल हो गई। यह घटना तब घटी जब 'थाईपूसम' उत्सव से पहले अयप्पन नाम के व्यक्ति द्वारा बांटी गई मुफ्त साड़ियां लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। जिसमें भगदड़ में चार महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

बता दें कि थाईपूसम हिंदू तमिल समुदाय द्वारा थाई के तमिल महीने में पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला त्योहार है। इसी को लेकर एक व्यक्ति द्वारा मुफ्त साड़ी बांटी जा रही थीं। मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच कर रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी साथ ही इस कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com