तालिबान शासन के बाद से बिगड़ते जा रहे अफगानिस्तान के हालात, महंगाई चरम पर, गहराया भोजन और दवाओं का संकट

By: Ankur Mon, 27 Sept 2021 1:43:57

तालिबान शासन के बाद से बिगड़ते जा रहे अफगानिस्तान के हालात, महंगाई चरम पर, गहराया भोजन और दवाओं का संकट

अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा किया और अपना शासन शुरू कर दिया हैं। लेकिन इस शासन की शुरुआत के साथ ही अफगानिस्तान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जहां महंगाई चरम पर हैं और आमजन के सामने भोजन और दवाओं का संकट गहराता जा रहा हैं। काबुल के निवासियों ने बताया कि आटे के दाम 30 फीसदी व सब्जियों के दाम 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं। इसके अलावा बैंक से धन निकासी पर लगी पाबंदियों की वजह से मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

तास की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में खाद्य सामग्री, पेट्रोल-डीजल और दवाओं की भारी कमी है, जिसके कारण इनकी कीमतें बेतहाशा बढ़ गई हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोग तालिबानी शासन में अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए कहीं कोई कामकाज भी नहीं कर पा रहे हैं। टैक्सी व बस चलाने वाले लोगों का कहना है अगस्त में तालिबान के कब्जे के बाद से तेल की कीमतें करीब 40 फीसदी तक बढ़ गई हैं, जिसके चलते गुजारा करना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़े :

# सउदी अरब का विजन 2030 ला रहा बहुत बदलाव, मस्जिदों की जिम्मेदारी अब महिलाओं के हाथ

# बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी अक्षय और सैफ की फिल्में, जानें-कब रिलीज होगी ‘गणपत’ और ‘जर्सी’

# जेनेवा के बाद अब लंदन में भी हुआ पाकिस्तान का विरोध, विदेश मंत्री कुरैशी के विरोध में लगे नारे

# ऐतिहासिक फैसला : दो-तिहाई समर्थन के साथ स्विट्जरलैंड में मिली समलैंगिक जोड़ों को विवाह की अनुमति

# खुशखबरी : आज से कनाडा के लिए सीधी भरी जा सकेगी उडान, हटा पांच महीने से लगा प्रतिबंध

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com