तालिबान को रास नहीं आ रही पाकिस्तान की दखलंदाजी, ट्रक से निकालकर फाड़ा पाकिस्तानी झंडा, देखें वीडियो

By: Ankur Wed, 22 Sept 2021 12:36:52

तालिबान को रास नहीं आ रही पाकिस्तान की दखलंदाजी, ट्रक से निकालकर फाड़ा पाकिस्तानी झंडा, देखें वीडियो

अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनी सरकार बनाई और हाल ही में इसके मंत्रिमंडल की दूसरी सूची जारी की थी जिसमें भी किसी महिला को शामिल नहीं किया गया था। इसको लेकर कई देशों ने तालिबान के इस कदम पर सवाल उठाए थे। वहीँ तालिबान की हिमाकत करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तालिबान को समावेशी सरकार बनाने की नसीहत दी थी। लेकिन तालिबान को पाकिस्तान की दखलंदाजी रास नहीं आ रही हैं। तालिबान ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया है। तालिबान ने कहा कि पाकिस्तान या किसी और देश को यह मांग करने का कोई अधिकार नहीं है कि अफगानिस्तान में कैसी सरकार बनेगी। तालिबान का पाकिस्तान पर इस गुस्से का एक नजारा देखने को मिला जब राहत सामग्री लेकर आने वाले ट्रक पर लगा पाकिस्तानी झंडा फाड़ दिया गया। तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान का खुलकर विरोध भी किया।

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि तालिबानी लड़ाकों ने जैसे ही ट्रक पर पाकिस्तानी झंडा लगा देखा तो वो गुस्से में आग बबूला हो गए। उन्होंने आपत्ति जताई कि ये झंडा क्यों लगा हुआ है। फिर उन्होंने झंडा तुरंत निकाल दिया और कैमरे के सामने ही उसे फाड़ भी दिया। इसके बाद गुस्से में एक लड़ाका ट्रक वाले को धमकी देता हुआ भी दिखाई देता है। गौर करने वाली बात ये है कि जिस ट्रक से झंडा निकाला गया, उस पर पाक-अफगान को-ऑपरेशन फोरम लिखा हुआ।

तालिबान में मुल्ला बरादर और मुल्ला यूसुफ के नेतृत्व वाला गुट पाकिस्तान की बढ़ती दखलअंदाजी से चिढ़ा हुआ है। यही कारण है कि अफगानिस्तान में इस्लामिक अमीरात सरकार के ऐलान के बाद भी ये दोनों नेता काबुल से दूरी बनाए हुए हैं। मुल्ला बरादर को तालिबान सरकार में उप प्रधानमंत्री और मुल्ला यूसुफ को रक्षा मंत्री बनाया गया है। मुल्ला यूसुफ तालिबान सरगना मुल्ला उमर का बेटा और मुल्ला बरादर का भांजा है।

ये भी पढ़े :

# टोंक : 311.09 मीटर तक पहुंच गया बीसलपुर में पानी का जलस्तर, मिल सकती है पेयजल कटौती से मुक्ति

# अजमेर : रीट परीक्षा को लेकर रेलवे ने की तैयारी, सुविधा के लिए बढ़ाए ट्रेनों में अस्थाई कोच

# अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आज चलेगी कोटा-जयपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन

# ‘बर्थडे बॉय’ गेल को नहीं खिलाने पर गावस्कर-पीटरसन ने उठाए सवाल, राहुल 3 हजारी क्लब में शामिल

# क्या ये स्टार ले गया Khatron Ke Khiladi 11 की ट्रॉफी...!, बॉयफ्रेंड को लिपलॉक करती दिखीं अंकिता लोखंडे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com