राजस्थान : सूरतगढ़-श्रीगंगानगर हाईवे पर सेना की जिप्सी और बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत

By: Saloni Jasoria Sun, 26 Jan 2025 1:36:14

राजस्थान : सूरतगढ़-श्रीगंगानगर हाईवे पर सेना की जिप्सी और बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत

राजस्थान के सूरतगढ़-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे संख्या 62 पर शनिवार शाम सेना की जिप्सी और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया।

सदर थाना प्रभारी रामकुमार लेघा के अनुसार, मृतकों की पहचान गुरप्रीत सिंह और रवि के रूप में हुई है। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने गांव बिशनपुर से श्रीगंगानगर की तरफ जा रहे थे। तभी चक 4 डीबीएन के पास सामने से आ रही सेना की जिप्सी से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए।

सेना के जवानों ने जिप्सी को रोका और घायलों की मदद की। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने भी अपनी गाड़ियां रोककर दोनों की मदद की, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना कर मृतकों की शिनाख्त की। शवों को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजते हुए परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। सीआई ने बताया कि रविवार को परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

सड़क हादसे में बाइक चकनाचूर, हेलमेट भी टूटा

इस भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, उसका सामने का टायर और हैंडल टूटकर अलग हो गया। वहीं, सेना की जिप्सी भी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे जिप्सी का आगे का हिस्सा भी बुरी तरह से टूट गया। इस हादसे का एक और दुखद पहलू यह रहा कि बाइक सवार ने जो हेलमेट पहना हुआ था, वह भी टक्कर के बाद टूट कर दूर जा गिरा, जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने का खतरा और बढ़ गया।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर: महिला ने बीच सड़क पर खुद को लगाई आग, 50% तक झुलसी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com