पंजाब के पटियाला के थाना कोतवाली क्षेत्र में तब सनसनी मच गई जब यहां ढिल्लों कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय एक कारोबारी ने फंदा लगा खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान रितेश गोयल के तौर पर हुई है जो कि प्रॉपर्टी विवाद के कारण तनाव में चल रहे थे। रितेश की जेब से आरोपियों के खिलाफ एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट व मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कारोबारी की पत्नी मीनाक्षी गोयल ने पुलिस को बताया कि आरोपी लुकेश गोयल निवासी सुतवटा मोहल्ला उसका देवर है। बंटवारे में उसके पति रितेश गोयल के हिस्से में आई दुकान उसने लोन क्लीयर करने के लिए 35 लाख रुपये में बेच दी। यह जानकर आरोपी लुकेश भी बड़े भाई पर दवाब बनाकर 10 लाख मांगने लगा। काफी कहने पर रितेश ने आरोपी लुकेश को पैसे दे दिए। इसके बाद रितेश मानसिक तनाव में रहने लगा और उसने आदर्श ट्रेडर्स वाली दुकान की छत पर लगी ग्रिल में रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामले में मृतक के छोटे भाई, उसकी पत्नी समेत चार के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है।