राज्य स्तरीय युवा महोत्सव: मेगा कल्चरल इवनिंग में राजस्थानी संस्कृति की झलक

By: Sandeep Gupta Sun, 12 Jan 2025 2:44:51

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव: मेगा कल्चरल इवनिंग में राजस्थानी संस्कृति की झलक

राजस्थान यूथ बोर्ड द्वारा सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के चौथे दिन शनिवार शाम को ‘मेगा कल्चरल इवनिंग’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विवेकानंद केंद्र की पूर्णकालिक कार्यकर्ता श्रीमती वैशाली राणा द्वारा विवेकानंद जी के गीत और मंत्रोच्चार से हुई।

भवाई नृत्य और लोक कला की मनमोहक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में लोक संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। भवाई नृत्य कलाकार नव्या भटनागर ने सिर पर 22 मटके रखकर नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने परात, कीलें, तलवार और कांच के टुकड़ों पर भी नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके साथ ही ग्रामीण भवाई नृतक राजीव वर्मा ने आठ गिलास और दो गैस सिलेंडरों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया।

अभ्युदय फाउंडेशन के नन्हे मांगणियार ने लोक गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को राजस्थानी संस्कृति की गहराइयों से जोड़ा। कार्यक्रम में पार्श्व गायक रविंद्र उपाध्याय ने अपने गीत-संगीत से समां बांध दिया।

state-level youth festival,rajasthani culture,mega cultural evening,youth festival rajasthan,rajasthani cultural event,cultural evening highlights

विशिष्टजनों की उपस्थिति

इस अवसर पर युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव एवं राजस्थान यूथ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. नीरज के. पवन, राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव श्री राजेंद्र सिंह, युवा मामले एवं खेल विभाग की उप सचिव श्रीमती अनीता मीणा और राजस्थान यूथ बोर्ड के सदस्य सचिव श्री कैलाश पहाड़िया सहित अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे।

state-level youth festival,rajasthani culture,mega cultural evening,youth festival rajasthan,rajasthani cultural event,cultural evening highlights

रविवार को पुरस्कार वितरण और समापन समारोह

पांच दिवसीय युवा महोत्सव का समापन रविवार को होगा। इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा युवाओं को सम्मानित करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षा, नवाचार, उद्यमिता, कला-संस्कृति, पर्यावरण, उच्च शिक्षा, सामाजिक कार्य, और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 11 युवाओं को ‘यूथ आइकन अवॉर्ड’ प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर युवा साथी केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार के.के. विश्नोई भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़े :

# CM भजनलाल शर्मा की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, राजस्थान में विकास और जन कल्याणकारी परियोजना पर हुई विस्तृत चर्चा

# टोंक: समोसे में मिला सेविंग ब्लेड, ग्राहक की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आया

# जयपुर: सड़क के नीचे से अचानक निकलने लगी आग, मची अफरा-तफरी; Video

# पाली: नकाबपोश बदमाशों ने पुजारी पर हमला कर मंदिर में की चोरी

# जोधपुर में CNG भरते समय टैक्सी में लगी भीषण आग, नोजल लीकेज बनी हादसे की वजह

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com