श्रीगंगानगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 71 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और हथियार बरामद
By: Sandeep Gupta Thu, 09 Jan 2025 5:14:01
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने ड्रग्स तस्करी और अन्य अपराधों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को जिलेभर में पुलिस ने छापेमारी की और कई स्थानों से अवैध मादक पदार्थ, शराब, और एक पिस्तौल बरामद किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 71 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें ड्रग्स तस्करी से जुड़े आरोपी भी शामिल हैं।
पुलिस द्वारा की गई छापेमारी
श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिले में नशे के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने जिलेभर में विभिन्न नशा और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।
मादक पदार्थों की बड़ी बरामदगी
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 23 किलो 770 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया और इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, पुलिस ने 1684 नशीली गोलियां और एक अवैध पिस्तौल भी बरामद की। विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 25 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 30 व्यक्तियों को धारा 170 में गिरफ्तार किया गया।
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने जिला स्तर के टॉप 10 वांछित अपराधियों में से एक आरोपी को पकड़ा। इसके अलावा, 6 स्थायी वारंटियों और 15 अन्य वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया।
नशा तस्करी पर कड़ी नजर
एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस अब जिलेभर में नशा तस्करों के नेटवर्क को पहचानने और ध्वस्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही, विभिन्न अपराधी गतिविधियों में शामिल आरोपियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में नशा तस्करों के ठिकानों पर और भी दबिशें दी जाएंगी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े :
# श्रीगंगानगर: 8 घंटे में पुलिस ने सकुशल बरामद किया अपहृत बच्चा, दो आरोपी गिरफ्तार
# पाकिस्तान की नापाक हरकत: अनूपगढ़ में विदेशी ड्रोन से गिराए गए दो हाईटेक पिस्टल
# चित्तौड़गढ़: बाल संप्रेषण गृह में नाबालिग ने की आत्महत्या की कोशिश, पहले भी कर चुका है ऐसा